पटना नितिन नबीन ने संभाला कार्यभार, रिंग रोड और एक्सप्रेसवे को तेजी से आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
पटना, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के नए सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने सोमवार को विभाग का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभाग की भविष्य की प्राथमिकताओं पर फोकस करते हुए कहा कि बिहार में सुदृढ़ सड़क नेटवर्क बनाना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुरूप प्रदेश में एक्सप्रेसवे और रिंग रोड प्रोजेक्ट को गति देने की बात कही।
नितिन नबीन ने कहा, "मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि बिहार में रिंग रोड और एक्सप्रेसवे को लेकर जो दृष्टि और योजना मुख्यमंत्री ने बनाई है, उसे तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। 'प्रगति यात्रा' को गति देने के लिए हम हर स्तर पर काम करेंगे। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप एक्सप्रेसवे के माध्यम से बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) की पहचान हमेशा से बेहतर गुणवत्ता और समय पर पूरा होने वाले काम की रही है और इसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग को और बेहतर बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि योजनाओं में देरी न हो और निर्धारित समय सीमा में उनका समापन किया जा सके।
नितिन नबीन ने कहा, "हम मॉनिटरिंग को और सुव्यवस्थित करेंगे ताकि प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों। साथ ही नई योजनाओं को तेजी से बढ़ाया जाएगा। रिंग रोड और एक्सप्रेसवे जैसी योजनाएं बिहार की लाइफलाइन को बदल देंगी और हम इन्हें जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुदृढ़ सड़क नेटवर्क से आर्थिक, सामाजिक तथा औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल रही है। ऐसे में मुझ पर ये विश्वास बनाए रखने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का दिल से धन्यवाद करता हूं।
सूत्रों के मुताबिक, विभाग आने वाले महीनों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्राथमिकता देगा, जिसमें राज्य के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे, जिला मुख्यालयों तक तेज सड़क संपर्क और शहरी रिंग रोड शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2025 5:06 PM IST












