एससी-एसटी एक्ट को खत्म कर देना चाहिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य
चित्रकूट, 24 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं। वे राम मंदिर पर ध्वजारोहण करने वाले हैं। इसके लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सबसे अधिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को आमंत्रित किया गया है। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने इसे पीएम मोदी का सौभाग्य बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राम मंदिर ध्वजारोहण पर तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सौभाग्य है कि वह राम मंदिर जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव का दुर्भाग्य है कि वे राम मंदिर दर्शन करने नहीं पहुंचे हैं।
बिहार में भाजपा की जीत पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि बिहार की जनता जातिवाद से ऊपर उठ गई है। उन्हें यह समझ आ गया है कि अब उन्हें क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है।
राहुल गांधी के बार-बार विदेश आने पर उन्होंने कहा कि मैं किसी के आंतरिक विषयों में हस्तक्षेप नहीं करता। एससी-एसटी एक्ट को खत्म कर देना चाहिए, या उसे संशोधित करना चाहिए क्योंकि वेद में अवर्ण और सवर्ण की चर्चा नहीं थी। यह नेताओं ने ही शुरू किया। उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर आरक्षण भी नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस को माओवादी मुस्लिम लीग वाली पार्टी कहे जाने पर उन्होंने कहा कि मैंने उनका बयान सुना है, उन्होंने बिल्कुल ठीक कहा है। चिली के पूर्व राष्ट्रपति को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मान दिए जाने पर उन्होंने सोनिया गांधी की निंदा की और कहा कि वह भारतीय नहीं हैं। वह राजीव गांधी की पत्नी हैं, इसलिए उनका सम्मान करता हूं।
बता दें कि आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामभद्राचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वह कई बार हिंदू राष्ट्र की बात कह चुके हैं। इतना ही नहीं, प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी को लेकर वह विवादों में आए थे। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 12:01 AM IST












