श्रीनगर सांसद रूहुल्लाह का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- 'वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही सरकार'

श्रीनगर सांसद रूहुल्लाह का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही सरकार
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और श्रीनगर से लोकसभा सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (कटरा) में मेरिट छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि सरकार जानबूझकर जम्मू-कश्मीर के हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है।

श्रीनगर, 25 नवंबर (आईएएएनएस)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और श्रीनगर से लोकसभा सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (कटरा) में मेरिट छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि सरकार जानबूझकर जम्मू-कश्मीर के हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है।

एनसी सांसद रूहुल्लाह ने सोमवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "पिछले एक साल से अधिक समय से वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के मेधावी छात्र न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पहले सरकार ने कहा था कि 6 महीने में मामला सुलझा लेंगे, वो 6 महीने एक साल में बदल गए। चुनाव से पहले बडगाम में कहा गया कि बस कुछ दिन और, वो 'कुछ दिन' अब एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। अब अगर कभी सुलझा भी लिया तो खोया हुआ एक साल और हजारों वैकेंसी कौन लौटाएगा?"

रूहुल्लाह ने इसे 'नौजवानों का दम घोंटने' वाला कृत्य बताया और सवाल उठाया कि क्या यह सब सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि वे इन छात्रों की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने लिखा, "ठीक है, अगर मैं ही रुकावट हूं तो मैं एक महीने के लिए खुद को पूरी तरह इस मामले से अलग कर लूंगा। छात्रों से मिलिए, उन्हें समझिए, मामला सुलझाइए। मुझे गाली दें, मुझे बदनाम करें, उन्हें मेरे खिलाफ कर दें, लेकिन इन बच्चों का करियर बर्बाद मत कीजिए।"

सांसद ने चेतावनी दी कि अगर 20 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद भी यह मसला हल नहीं हुआ तो वे फिर छात्रों के साथ संसद के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल दिसंबर में भी उन्होंने एक दिन का धरना दिया था, लेकिन इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story