बिहार के विकास के लिए कृषि क्षेत्र में उन्नति जरूरी रामकृपाल यादव

बिहार के विकास के लिए कृषि क्षेत्र में उन्नति जरूरी रामकृपाल यादव
बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने मंगलवार को मंत्रालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि बिहार का विकास कृषि से जुड़ा हुआ है। प्रदेश की जीडीपी में 21 प्रतिशत हिस्सा कृषि से आता है। इस कारण बिहार के विकास के लिए कृषि क्षेत्र में उन्नति जरूरी है।

पटना, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने मंगलवार को मंत्रालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि बिहार का विकास कृषि से जुड़ा हुआ है। प्रदेश की जीडीपी में 21 प्रतिशत हिस्सा कृषि से आता है। इस कारण बिहार के विकास के लिए कृषि क्षेत्र में उन्नति जरूरी है।

रामकृपाल यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार की 76 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। हमारे पास अभी कोई बड़ा उद्योग नहीं है। हालांकि, राज्य और केंद्र सरकार बिहार में उद्योग स्थापित करने को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि खुशहाल भारत के लिए मजबूत किसान होना हमारी जरूरत है। हमारी कटिबद्धता है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के मुताबिक हम काम करें और बिहार को एक मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने का काम करें।

कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने आगे कहा कि किसानों की खुशहाली हमारी पहली प्राथमिकता होगी और इसके लिए सभी से सहयोग लेकर काम करूंगा। किसानों की आमदनी दोगुना, तीन गुना कैसे हो, इसको लेकर प्रयास किए जाएंगे। आमतौर पर किसानों की समस्या उचित समय पर बीज, खाद और बिजली मिलने की होती है, ऐसे में हमारी प्राथमिकता इन समस्याओं को तत्काल हल करने की होगी।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए चुनौती है। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ जमीन पर उतारना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि रोड मैप के तहत कई काम किए जा रहे हैं। उसे समय पर पूरा करना हमारी जवाबदेही है। पुराने कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने दावे के साथ कहा कि चुनाव के दौरान जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। पिछले दिनों बिहार में कृषि की हालत में काफी सुधार हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story