'सिंगल मदर होना आसान नहीं', एक्ट्रेस चारु असोपा ने शेयर की दिल की बात

सिंगल मदर होना आसान नहीं, एक्ट्रेस चारु असोपा ने शेयर की दिल की बात
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने जून 2019 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी और 1 नवंबर 2021 को दोनों एक बेटी के माता-पिता बने। एक समय वह भी आया, जब उनके रिश्ते में खटास आ गई और 2023 में उनका तलाक हो गया। अब चारु असोपा बेटी जियाना के साथ रहती हैं। एक सिंगल मदर के सामने क्या चैलेंज होते हैं, उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की।

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने जून 2019 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी और 1 नवंबर 2021 को दोनों एक बेटी के माता-पिता बने। एक समय वह भी आया, जब उनके रिश्ते में खटास आ गई और 2023 में उनका तलाक हो गया। अब चारु असोपा बेटी जियाना के साथ रहती हैं। एक सिंगल मदर के सामने क्या चैलेंज होते हैं, उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की।

एक्ट्रेस चारु असोपा ने आईएएनएस संग बातचीत में अपने दिल की बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि कैसे एक सिंगल मदर के रूप में उनकी जिंदगी बदल गई और कैसे इस सफर ने उन्हें तोड़ा भी और मजबूत भी बनाया।

चारु असोपा ने कहा, ''जब मैं अपनी बेटी जियाना के साथ समय बिताती हूं, तो हर पल एक नया अनुभव मिलता है। सिंगल मदर होना आसान नहीं है। दिन में कई बार ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है जब सब कुछ अकेले संभालना भारी पड़ जाता है। घर, काम, बच्चे की देखभाल और भावनात्मक जिम्मेदारियां, सबको संतुलित करना कभी-कभी दिमागी और शारीरिक रूप से थका देता है।''

चारु ने कहा, "ऐसे भी दिन आते हैं जब लगता है कि काश कोई मेरे साथ होता, कोई ऐसा कंधा जिस पर सिर रखकर थोड़ा आराम मिल सके, लेकिन इस सफर ने मुझे बहुत मजबूत बनाया है। मैंने खुद को एक नई तरह से पहचाना है, एक ऐसी महिला के रूप में जो चाहे कितनी भी थक जाए, लेकिन अपने बच्चे के लिए हर सुबह दोबारा खड़ी हो जाती है।"

आईएएनए से बातचीत में चारु ने बेहद दिल छू लेने वाली बात कही। उन्होंने कहा, ''सारी थकान, तनाव और परेशानियां उस समय गायब हो जाती हैं जब मेरी बेटी मुझे प्यार भरा हग देती है। जब जियाना मासूमियत से 'मम्मा, आई लव यू' कहती है तो मुझे लगता है कि सारी मेहनत सफल हो गई। यह पल मेरे लिए किसी जादू से कम नहीं होता।''

चारु ने कहा कि यही वो प्यार है जो उन्हें हर दिन आगे बढ़ने की ताकत देता है। ये छोटे-छोटे पल उन्हें याद दिलाते हैं कि भले ही रास्ता कठिन हो, लेकिन उसकी खूबसूरती किसी भी मुश्किल से बड़ी है।

चारु ने कहा, "सिंगल मदर होना तनावभरा है और इस दौरान कई बार भावनाएं भारी पड़ जाती हैं। इसके बावजूद, मैं इस सफर का हर पल जीती हूं। मेरी बेटी ही मेरी पूरी दुनिया है, ताकत है, प्रेरणा है और जीने की वजह है। वह मेरे जीवन की वह खुशी है जिसने हर संघर्ष को एक मायने दिया है। मां होने की जिम्मेदारियां बड़ी हैं, लेकिन बेटी का प्यार मुझे हर चुनौती का सामना करने की हिम्मत देता है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story