सीहोर के वीआईटी विश्वविद्यालय में फैली पीलिया, छात्रों ने किया हंगामा व तोड़फोड़

सीहोर के वीआईटी विश्वविद्यालय में फैली पीलिया, छात्रों ने किया हंगामा व तोड़फोड़
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करीब भोपाल-इंदौर मार्ग पर सीहोर के वीआईटी विश्वविद्यालय में पीलिया फैलने की खबर के बाद छात्र गुस्से में आ गए और उन्होंने तोड़फोड़ करने के साथ आगजनी भी की है।

भोपाल/सीहोर, 26 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करीब भोपाल-इंदौर मार्ग पर सीहोर के वीआईटी विश्वविद्यालय में पीलिया फैलने की खबर के बाद छात्र गुस्से में आ गए और उन्होंने तोड़फोड़ करने के साथ आगजनी भी की है।

जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र व्यवस्थाओं को लेकर लंबे अरसे से नाराज चल रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि लगातार समस्याओं से अवगत कराए जाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता।

इतना ही नहीं, साफ स्वच्छ पानी न मिलने से कई छात्र पीलिया से ग्रसित हो गए हैं। उस पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया।

इसके बाद नाराज छात्रों का मंगलवार की देर रात को गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर की कई इमारतों में तोड़फोड़ शुरू कर दी तथा आगजनी भी की। इसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने छात्रों के साथ मारपीट भी की; हालात बिगड़े तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र उससे भी दो-दो हाथ करने को तैयार हो गए। बाद में बड़ी तादाद में पुलिस बल बुलाया गया और विश्वविद्यालय में तैनात किया गया है।

दूसरी ओर बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय छोड़कर अपने-अपने घरों को जा रहे हैं। बुधवार को स्थिति काबू में है और सुरक्षा बल उपद्रवी छात्रों पर नजर रखे हुए हैं। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन हालातों पर चिंता जताते हुए कहा है कि प्रदेश के बड़े शिक्षण संस्थान वीआईटी में व्यापक स्तर पर पीलिया फैल गया है। भोपाल सहित आष्टा और सीहोर के अस्पतालों में विद्यार्थी भारी संख्या में भर्ती हैं। कई बच्चों के गंभीर होने का भी समाचार है।

उन्होंने आगे कहा कि यह शिक्षण संस्थान के साथ सरकार और सिस्टम की भी नाकामी है। मोटी फीस लेकर भी यदि संस्थान बच्चों को बेसिक सुविधाएं, स्वच्छ पानी और शुद्ध भोजन उपलब्ध नहीं करा सके, तो यह अपराध माना जाना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार बच्चों की आवाज़ को दबाना चाहती है। कांग्रेस न्याय की लड़ाई बच्चों को साथ लेकर लड़ेगी। हम अपने भविष्य को जाया नहीं होने देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2025 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story