शी ने फिलीस्तीनी जनता के साथ एकजुटता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस की स्मृति सभा पर बधाई संदेश भेजा
बीजिंग, 26 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 25 नवंबर को फिलिस्तीनी जनता के साथ एकजुटता अंतर्राष्ट्रीय दिवस की स्मृति सभा आयोजित की। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस सभा के लिए बधाई संदेश भेजा।
शी ने कहा कि फिलिस्तीन सवाल मध्य पूर्व सवाल का केंद्र है, जो अंतर्राष्ट्रीय न्याय व निष्पक्षता और क्षेत्रीय स्थिति से जुड़ा है। वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अधिक समानताएं बनाकर अधिक सक्रिय कार्रवाई करते हुए गाजा में चिरस्थायी युद्ध विराम पूरा करने की गारंटी देनी चाहिए। फिलिस्तीन पर फिलिस्तीनियों के शासन के सिद्धांत के मुताबिक गाजा का युद्धोत्तर शासन और पुनर्निमाण करना चाहिए। गाजा में मानवीय स्थिति यथाशीघ्र ही सुधार कर फिलिस्तीनी जनता का दुःख कम करना चाहिए। सबसे अहम बात दो राष्ट्र योजना पर कायम रहकर फिलिस्तीन सवाल का यथाशीघ्र ही राजनीतिक समाधान किया जाए।
शी ने बल दिया कि फिलिस्तीन सवाल वैश्विक शासन व्यवस्था की प्रभाविता की परीक्षा है। यूएन सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य के नाते चीन फिलिस्तीनी जनता के वैधिक अधिकार की बहाली के न्यायपूर्ण कार्य का डटकर समर्थन करता है। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ इस के लिए निरंतर कोशिश करता रहेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Nov 2025 6:29 PM IST












