केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम भूपेंद्र पटेल ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
गांधीनगर, 27 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों और ठेकेदारों को सड़कों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए गए।
इस मीटिंग में जिम्मेदार लोगों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने या फिर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहने का स्पष्ट संदेश दिया गया। प्रशासन को यह स्पष्ट आदेश दिया गया कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, इस बात को लेकर सख्त निर्देश दिए गए कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और रिसर्फेसिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्धारित समयसीमा में सड़क निर्माण के सभी कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी उच्च अधिकारियों और ठेकेदारों को यह भी निर्देश दिए कि वे सुगम रोड कनेक्टिविटी को शीर्ष प्राथमिकता दें और इस विषय में गंभीरता दिखाएं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस बैठक की चर्चाओं के दौरान केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का भार 35 फीसदी से अधिक रहता है। इस संदर्भ में एनएचएआई को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन राजमार्गों की समुचित मरम्मत होती रहे और आवश्यकता पड़ने पर विस्तारीकरण के कार्य भी जारी रहें।
मुख्यमंत्री ने तीन राष्ट्रीय राजमार्गों अहमदाबाद-मुंबई, राजकोट-गोंडल-जेतपुर और अहमदाबाद-उदयपुर के प्रगतिरत कार्यों की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान खींचा और इन कार्यों को तेजी से पूरा करने पर चर्चा की। सीएम भूपेंद्र पटेल द्वारा केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखे गए मुद्दों पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार की ओर से गुजरात में एनएचएआई के तहत हाईवे सहित अन्य परियोजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Nov 2025 12:16 PM IST












