'इंडिया' ब्लॉक में शामिल दलों के बीच आपस में तालमेल नहीं भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया

इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों के बीच आपस में तालमेल नहीं भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया
बिहार चुनाव में 'इंडिया' ब्लॉक के निराशाजनक प्रदर्शन और इसके नेतृत्व को लेकर मची खींचतान के बीच पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधा।

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में 'इंडिया' ब्लॉक के निराशाजनक प्रदर्शन और इसके नेतृत्व को लेकर मची खींचतान के बीच पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधा।

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि ममता दीदी पहले यह तय करें कि पश्चिम बंगाल में विपक्ष किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा, क्योंकि राहुल गांधी के अलावा ऐसा कोई नहीं है, जिसे देश स्वीकार करता हो।

योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "बिहार में सिर्फ 4 से 5 सीटें कांग्रेस को आई है। नेता की कमिटमेंट क्या है, इससे वोट मिलता है। बिहार और यूपी में मकितने सालों से कांग्रेस पार्टी बाहर है। कांग्रेस का बिस्तर बंद हो चुका है।"

उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी और कांग्रेस पार्टी के लोग मुस्लिमों के ठेकेदार हैं। उनमें आपस में ही तालमेल नहीं है तो वह हमसे कैसे लड़ेंगे। उन्होंने बिहार में मिलकर हमारे खिलाफ चुनाव लड़कर देख लिया और जनता ने जिस बहुमत से पीएम मोदी को स्वीकारा है, इसी बहुमत की वजह से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी किसी कीमत पर नहीं होगी।"

उत्तर प्रदेश में 'इंडिया' ब्लॉक के नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा, "यह विपक्ष का आपसी मामला है कि इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व अखिलेश करें या फिर ममता बनर्जी करें। एक साल के अंदर विपक्ष का खात्मा निश्चित है। इस बार बिहार में लालू परिवार समाप्त हुआ है। अभी ममता समाप्त होंगी और यूपी का चुनाव आएगा तो अखिलेश यादव छुट्टियों पर चले जाएंगे।"

भाजपा सांसद ने कहा, "पीएम मोदी के सामने सभी राजनीतिक पार्टियां बदनाम हो चुकी हैं। उन्हें देश और समाज के लिए कुछ करना नहीं है। केवल जातिवादी और घृणा की राजनीति करते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। विपक्ष में जो राष्ट्रीय पार्टियां हुआ करती थीं, अब क्षेत्रीय पार्टियां गिनी जाएंगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2025 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story