'राहु केतु' को लेकर चंकी पांडे ने किया पोस्ट, 'मैं इनकी दशा और दिशा बदलने आ रहा'

राहु केतु को लेकर चंकी पांडे ने किया पोस्ट, मैं इनकी दशा और दिशा बदलने आ रहा
अभिनेता चंकी पांडे इन दिनों फिल्म राहु केतु को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म के प्रति दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चंकी ने गुरुवार को एक पोस्ट करके उनके मन में उत्साह बढ़ा दिया है।

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता चंकी पांडे इन दिनों फिल्म राहु केतु को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म के प्रति दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चंकी ने गुरुवार को एक पोस्ट करके उनके मन में उत्साह बढ़ा दिया है।

अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं। इन झलकियों को देखकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई। उन्होंने लिखा, "ये शायद न बदल पाएं, पर मैं इनकी दशा और दिशा बदलने आ रहा हूं।"

अभिनेता की पोस्ट देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फैंस कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में चंकी का रोल ताकतवर और प्रभावशाली होने वाला है। उनका यह अंदाज बता रहा है कि वह फिल्म में कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो दर्शकों को चौंकाने वाला होगा।

अपकमिंग फिल्म 'राहु केतु' का निर्देशन विपुल विग ने किया है और इसका निर्माण जी स्टूडियो ने किया है। फिल्म में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे जैसे स्टार्स भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे।

मेकर्स ने पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

टीजर में कमाल के कॉमेडी सीन दिखाए गए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि पुलकित और वरुण जहां भी जाते हैं, वहां पर मनहूसियत अपने आप होने लगती है, जिस वजह से लोग उन्हें मनहूस बताने लगते हैं।

फिल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब पुलकित और वरुण खुलासा करते हुए लोगों को बताते हैं कि दोनों मनहूस नहीं, बल्कि लोगों को उनके बुरे कर्मों का फल देने के लिए सही समय पर पहुंच जाते हैं। पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा पर राहु-केतु की दशा चल रही है और दोनों ग्रह मिलकर उनसे उलटे काम करवाते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story