पीएम मोदी के जेन-जी के बयान का शकील अहमद ने किया समर्थन, बोले- युवाओं के आगे बढ़ने से प्रगति करता है देश

पीएम मोदी के जेन-जी के बयान का शकील अहमद ने किया समर्थन, बोले- युवाओं के आगे बढ़ने से प्रगति करता है देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया जेन-जी संबंधित बयान का पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद ने समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा दुनिया हमेशा युवाओं से सीखती है और जब युवा आगे बढ़ते हैं तो देश स्वतः प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि एक स्वाभाविक सत्य है जिसे समझना चाहिए।

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया जेन-जी संबंधित बयान का पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद ने समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा दुनिया हमेशा युवाओं से सीखती है और जब युवा आगे बढ़ते हैं तो देश स्वतः प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि एक स्वाभाविक सत्य है जिसे समझना चाहिए।

अहमद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज की पीढ़ी को पिछली पीढ़ियों की तुलना में कहीं अधिक सुविधाएं, अवसर और संसाधन उपलब्ध हैं। इसलिए देश की अगली पीढ़ी—जिसे जेन-जी या मॉडर्न पीढ़ी कहा जाता है—पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा, "हमें यकीन है कि हमारे देश के युवा आगे बढ़ेंगे और देश तथा दुनिया को नई दिशा देंगे। इसी ऊर्जा और क्षमता पर भारत का भविष्य टिका हुआ है।"

शकील अहमद ने कांग्रेस नेता कुमार केतकर के उस विवादित बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि “2014 के लोकसभा चुनाव में सीआईए और मोसाद की साजिश थी।”

उन्‍होंने कहा कि जब भी किसी राजनीतिक समस्या पर चर्चा होती है तो कुछ लोग बिना आधार के सीआईए और मोसाद जैसे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को घसीट लाते हैं। उन्होंने कहा केतकर राज्यसभा सदस्य रहे हैं और टीवी पर कांग्रेस का पक्ष रखते रहे हैं। मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत पहचान नहीं, लेकिन जिस समय की वह बात कर रहे हैं, उस दौरान मैं कांग्रेस का नेशनल जनरल सेक्रेटरी था।"

उन्होंने कहा कि जिस सरकार की केतकर बात कर रहे हैं, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इतने “नाकाबिल” नहीं थे कि कोई विदेशी एजेंसी उनके खिलाफ साजिश रचे और वे चुप रह जाएं।

अहमद ने दावा किया कि 2009 में जब यूपीए को पहले से अधिक बहुमत मिला, तभी कुछ “अंदरखाने विरोध” मनमोहन सिंह को कमजोर करने के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि समय आने पर नाम भी सामने आएंगे, लेकिन यह एक सच्चाई है कि साजिश बाहरी नहीं, अंदरूनी थी।

पूर्व कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग की भूमिका और उसकी विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में आयोग पर सवाल उठाने वाली पार्टियों की संख्या बढ़ी है। भाजपा को छोड़कर लगभग सभी बड़ी पार्टियों ने उसके निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं।

अहमद ने कहा कि चुनाव आयोग को अपनी विश्वसनीयता कायम रखनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के सामने एक स्पष्ट बयान देना चाहिए कि उसकी निष्पक्षता पर कोई संदेह न रहे।"

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आयोग पर अविश्वास बढ़ता गया और यह स्थिति कायम रही, तो यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा होगा। जनता का भरोसा जनतंत्र से उठ गया तो सबसे बड़ी हानि देश की होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story