शॉर्ट फिल्म से मिली 'स्टीफन' बनाने की प्रेरणा, कहानी डेढ़ साल में तैयार हुई तैयार अभिनेता गोमती शंकर

शॉर्ट फिल्म से मिली स्टीफन बनाने की प्रेरणा, कहानी डेढ़ साल में तैयार हुई तैयार  अभिनेता गोमती शंकर
तमिल फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक दिलचस्प मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'स्टीफन' को लेकर चर्चा में है। कहानियों की दुनिया में कई बार बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत बहुत छोटे आइडियाज से होती है, और 'स्टीफन' इसका बेहतरीन उदाहरण है। इसका विचार एक साधारण-सी शॉर्ट फिल्म से आया। इसका निर्देशन मिथुन बालाजी ने किया। वहीं, इसमें अभिनेता गोमती शंकर मुख्य किरदार में हैं।

चेन्नई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। तमिल फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक दिलचस्प मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'स्टीफन' को लेकर चर्चा में है। कहानियों की दुनिया में कई बार बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत बहुत छोटे आइडियाज से होती है, और 'स्टीफन' इसका बेहतरीन उदाहरण है। इसका विचार एक साधारण-सी शॉर्ट फिल्म से आया। इसका निर्देशन मिथुन बालाजी ने किया। वहीं, इसमें अभिनेता गोमती शंकर मुख्य किरदार में हैं।

गोमती शंकर ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में भी मदद की है। यह फिल्म अब 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

अभिनेता गोमती शंकर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, ''हमने 2020 में एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जो स्टीफन नाम के एक किरदार पर आधारित थी। यह कई शॉर्ट फिल्म फेस्टिवलों में दिखाई गई और लोगों ने इसे बेहद पसंद किया। टीम को उम्मीद नहीं थी कि दर्शक एक सीरियल किलर जैसे विषय को अलग ढंग से पेश करने पर इतनी सराहना देंगे। इसी सकारात्मक प्रतिक्रिया ने हमें आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया।''

उन्होंने कहा, ''वह शॉर्ट फिल्म सिर्फ 10 मिनट की थी। हमारी खास कोशिश थी कि इसमें कोई हिंसा न दिखाई जाए, जो आमतौर पर सीरियल किलर आधारित कहानियों में जरूरी समझा जाता है। इसके बजाय, फिल्म पूरी तरह एक सीरियल किलर और एक मनोचिकित्सक के बीच बातचीत पर आधारित थी। इसे दर्शकों और जूरी ने इतना पसंद किया कि इसे बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म जैसे पुरस्कार भी मिले। यह टीम के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन था, क्योंकि हमने कल्पना भी नहीं की थी कि यह छोटा-सा प्रयोग इतनी दूर तक जाएगा।''

गोमती शंकर ने कहा, ''इन्हीं उपलब्धियों से प्रेरित होकर हमने सोचा कि क्यों न इस कहानी को आगे बढ़ाया जाए। शुरुआत में हमारा मकसद सिर्फ शॉर्ट फिल्म का सीक्वल बनाने का था, लेकिन जब स्क्रिप्ट लिखने बैठे तो कहानी अपने आप आगे बढ़ती चली गई और 40 मिनट की हो गई। हमने अपनी टीम के अन्य युवा निर्देशकों और लेखकों को यह कहानी सुनाई, और सबने सलाह दी कि इसे थोड़ा और विस्तार देकर एक पूरी लंबी फीचर फिल्म बनाया जाए।''

उन्होंने कहा, ''हमें स्क्रिप्ट को तैयार करने में डेढ़ साल लग गए। नतीजा यह हुआ कि कहानी और किरदार में गहराई आई और फिल्म एक बड़े पैमाने पर तैयार हो गई।''

फिल्म 'स्टीफन' का निर्माण जयकुमार और मोहन ने किया है, और इसमें अभिनेता माइकल थानगदुरई भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। कहानी में कई परतें हैं जो मामूली क्राइम थ्रिलर से आगे बढ़कर इंसान की मानसिकता, अपराधबोध, नैतिकता और सही-गलत के बीच की उलझनों को सामने लाती हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2025 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story