मध्य प्रदेश रायसेन में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया
भोपाल, 28 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घटना के लगभग एक हफ्ते के बाद पुलिस ने आरोपी को भोपाल से पकड़ा। आरोपी के पैर में गोली लगने के कारण उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान सलमान के रूप में हुई है। वह कीरतनगर के पास एक छोटी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सलमान की गिरफ्तारी मुठभेड़ से पहले हो चुकी थी, लेकिन जब उसे भोपाल से रायसेन ले जाया जा रहा था, उस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की।
अधिकारियों के अनुसार, कीरतनगर गांव इलाके में पुलिस की गाड़ी का टायर पंचर हुआ था। इसी बीच, मौका मिलने पर आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनी और भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू की। टीम ने जवाबी कार्रवाई के दौरान उसे घायल कर दिया। इस छोटी मुठभेड़ के बाद आरोपी को दोबारा पकड़ा गया, जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रायसेन के एसपी आशुतोष गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि जिले के गोहरगंज के पांजरा गांव में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था। आरोपी पीड़ित बच्ची के घर से नजदीक रहता था। संभवत: इसी कारण बच्ची आरोपी के बहकावे में आई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी सलमान ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। एसपी के अनुसार, अभी बच्ची अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी सलमान फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें लगाई गईं। इसी बीच, पुलिस ने आरोपी सलमान पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया। आरोपी कई दिनों से पुलिस को चमका दे रहा था, इसलिए जांच के दायरे को मध्य प्रदेश के कई जिलों तक बढ़ाया गया। गुरुवार देर रात पुलिस टीम को आरोपी सलमान के बारे में सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत एक्शन लिया गया। इसी का परिणाम है कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी पर पोक्सो का केस पहले से दर्ज है। अभी पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में भी धाराएं जोड़ी गई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 9:54 AM IST












