अभिषेक बच्चन दुनिया के हर विषय के जानकार हैं सुजीत सरकार
मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। निर्देशक सुजीत सरकार और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में मुंबई में आयोजित 15वें इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट (आईएफपी) में शिरकत की। इस दौरान सुजीत ने अभिषेक के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया।
सुजीत और अभिषेक बच्चन ने साथ में साल 2024 की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' नामक फिल्म में काम किया था। फिल्म में अभिनेता ने एक पिता का किरदार निभाया था। दर्शकों ने इस फिल्म में अभिनेता की दमदार एक्टिंग को सराहा था।
सुजीत ने अभिषेक बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया कि दोनों की पहली मुलाकात साल 2022 में मेलबर्न में एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा, "मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल के दौरान हमारी मुलाकात और बातचीत हुई, जहां पर अभिषेक ने मुझे डिनर के लिए आमंत्रित किया था, जहां पर हमने कई विषयों पर बातचीत की। तभी अभिषेक ने मुझसे कहा कि हमें साथ में काम करना चाहिए। उस समय मैं एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था।
निर्देशक ने आगे कहा, "अभिषेक मेरे साथ काम करने में भी दिलचस्पी रखते हैं, और मैं भी कहा एक्टर्स के पास स्क्रिप्ट लेता जाउंगा।"
हालांकि, सुजीत ने अभिषेक की बुद्धिमत्ता की सराहना करते हुए कहा कि अभिषेक स्मार्ट और जानकार हैं। उन्होंने कहा, "वे दुनिया के हर विषय के बारे में जानकारी रखते हैं। अगर आप उनसे कुछ भी सवाल करते हैं, तो वे इसका सही जवाब देते हैं। साथ ही, वे एक टीनेज लड़की के पिता भी हैं, जो हर परिस्थिति को सही से समझते हैं।"
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके और अभिषेक के बीच काम करने का तरीका बहुत सहज है। उन्होंने स्क्रिप्ट का विस्तृत विश्लेषण करने के बजाय मुख्य रूप से विचारों और बुनियादी अवधारणाओं पर चर्चा की।
इसी के साथ ही निर्देशक ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए बताया, "वे हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। मुझे इस बात का गर्व है कि उन्होंने मेरे साथ काम करने की सहमति दी। उनके साथ मैंने पहले भी तीन-चार फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने आगे कहा, "उनका काम करने का तरीका काफी स्वाभाविक होता है। उनकी समयबद्धता और दृष्टिकोण रोजमर्रा की जिंदगी की तरह होती है। उनके साथ काम करने में मजा आता है और मुझे उम्मीद है कि हम भविष्य में भी साथ में और भी काम करेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2025 4:52 PM IST












