ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने शेयर की अपनी फेवरेट फूड लिस्ट

ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने शेयर की अपनी फेवरेट फूड लिस्ट
अभिनेत्री सबा आजाद और ऋतिक रोशन कई समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं और वेकेशन की भी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। सोमवार को अभिनेत्री ने मजेदार वीडियो पोस्ट अपनी अपनी फेवरेट फूड लिस्ट शेयर की।

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सबा आजाद और ऋतिक रोशन कई समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं और वेकेशन की भी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। सोमवार को अभिनेत्री ने मजेदार वीडियो पोस्ट अपनी अपनी फेवरेट फूड लिस्ट शेयर की।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों एक रेस्टोरेंट में रामेन का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। वीडियो पोस्ट कर सबा ने लिखा, "दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक वे जो जीने के लिए खाते हैं, और दूसरे वे जो खाने के लिए जीते हैं। हम दिल से दूसरी कैटेगरी में आते हैं। हमारी हर ट्रिप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि हम साथ में नई-नई जगहों पर जाकर वहां के व्यंजन चखना पसंद करते हैं।

अभिनेत्री ने बताया कि वे दोनों कई सालों से साथ में घूम रहे हैं और जगह जगह जाकर वहां के व्यंजन भी चख रहे हैं। उन्होंने लिखा, "लेकिन अब हम पहली बार आप लोगों के साथ अपनी फेवरेट फूड की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।"

सबा ने इस लिस्ट की शुरुआत स्पेन के बार्सिलोना शहर के एक जापानी रेस्टोरेंट से की। उन्होंने बताया कि उन्हें वहां का रामेन इतना पसंद है कि वे वहां पर दो बार जा चुके हैं और दूसरी बार तो उन्हें वहां पर एंट्री के लिए डेढ़ घंटे लाइन में खड़ा होना पड़ा था।

अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को सलाह देते हुए बताया, "अगर आप कभी भी बार्सिलोना जाएं और अच्छा रामेन खाने का मन हो, तो यहां के जापानी रेस्टोरेंट जाएं।

पोस्ट के आखिर में अभिनेत्री ने लिखा, "बार्सिलोना में बेस्ट रामेन यही है, याद रखना।"

ऋतिक ने पत्नी सुजैन से साल 2022 में तलाक लेने के बाद अभिनेत्री सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभिनेत्री उम्र में ऋतिक से काफी छोटी हैं।

सबा आजाद अभिनेत्री होने के साथ-साथ गायिका और निर्देशक भी हैं। हाल ही में अभिनेत्री को फिल्म 'सॉन्ग ऑफ पैराडाइज' में देखा गया था। फिल्म की कहानी कश्मीर की पहली महिला प्लेबैक सिंगर रजिया बेगम की जिंदगी पर आधारित है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story