देवेन वर्मा तीन फिल्मफेयर और दो सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का खिताब जीतने वाले कॉमेडी के उस्ताद

देवेन वर्मा तीन फिल्मफेयर और दो सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का खिताब जीतने वाले कॉमेडी के उस्ताद
देवेन वर्मा भारतीय सिनेमा के एक ऐसे चमकते सितारे थे, जिन्होंने तीन फिल्मफेयर और दो सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का खिताब जीता। बड़े पर्दे पर उनकी टाइमिंग इतनी कमाल की थी कि घंटों तक दर्शक पर्दे के सामने एकटक बैठे रहते थे। कॉमेडी का उस्ताद कहलाने वाले देवेन वर्मा ने कभी भी हीरो बनने की चाह नहीं रखी और लोगों को हंसाना अपना कर्तव्य रखा।

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। देवेन वर्मा भारतीय सिनेमा के एक ऐसे चमकते सितारे थे, जिन्होंने तीन फिल्मफेयर और दो सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का खिताब जीता। बड़े पर्दे पर उनकी टाइमिंग इतनी कमाल की थी कि घंटों तक दर्शक पर्दे के सामने एकटक बैठे रहते थे। कॉमेडी का उस्ताद कहलाने वाले देवेन वर्मा ने कभी भी हीरो बनने की चाह नहीं रखी और लोगों को हंसाना अपना कर्तव्य रखा।

23 अक्टूबर 1937 को पुणे में जन्मे देवेन वर्मा का पूरा नाम देवेन वरुण वर्मा था। उनके पिता गुजराती और मां मराठी थीं, इसलिए उनमें दोनों संस्कृतियों का बेहतरीन मिश्रण था। पुणे के न्यू इंग्लिश स्कूल और पुणे के ही नौरोसजी वाडिया कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद वे फिल्मों की दुनिया में आए। शुरू में उन्होंने कुछ मराठी फिल्मों में काम किया, लेकिन असली पहचान उन्हें हिन्दी सिनेमा ने दी।

1961 में यश चोपड़ा की पहली फिल्म 'धर्मपुत्र' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले देवेन वर्मा ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया। लेकिन वे कभी हीरो नहीं बने और न ही बनना चाहते थे। उनका कहना था कि वे तो लोगों को हंसाने के लिए पैदा हुए हैं, हीरो बनकर रोने का काम तो कोई और कर लेगा।

70 और 80 के दशक में देवेन वर्मा का नाम आते ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी। 'अंगूर', 'चोरी मेरा काम', 'खट्टा मीठा', 'गोलमाल', 'रंग बिरंगी', 'किसी से न कहना', 'दिल', 'आंखें', 'अंदाज अपना अपना' जैसी फिल्में उनकी कॉमेडी के बेजोड़ नमूने हैं। संजीव कुमार के साथ उनकी जोड़ी तो जैसे जादू चलाती थी। गुलजार की 'अंगूर' में उनकी कॉमेडी आज भी लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती है।

देवेन वर्मा सिर्फ अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि बेहतरीन निर्देशक भी थे। उन्होंने 'बड़ा भाई', 'दाना पानी', 'चटपटी', और 'भालू' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। उनकी सबसे मशहूर निर्देशित फिल्म 'भालू' (1980) थी, जिसमें उन्होंने खुद भी अभिनय किया था।

तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाले देवेन वर्मा ने दो बार सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन (1976 - चोरी मेरा काम, 1979 - चोर के घर चोर) और एक बार सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता (1983 - अंगूर) का अवॉर्ड जीता। दिलचस्प बात यह है कि 'अंगूर' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि उस फिल्म में उनका रोल पूरी तरह कॉमेडी था।

उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही दिलचस्प थी। साल 1969 में अपनी ही हीरोइन रुक्मिणी से उन्होंने शादी की थी। रुक्मिणी, पद्मिनी कोल्हापुरी की बड़ी बहन थीं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। बाद में दोनों पुणे में बस गए और फिल्मों से दूरी बना ली। देवेन वर्मा ने अपने आखिरी साल पुणे के अपने फार्महाउस में शांति से बिताए।

आज जब हम 'अंगूर' या 'गोलमाल' में उनके डॉयलॉग को सुनते हैं, तो लगता है कि वे कहीं गए ही नहीं। उनकी आवाज, उनका अंदाज, और उनकी टाइमिंग आज भी नई पीढ़ी के कॉमेडियन्स के लिए मिसाल है। देवेन वर्मा भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी हंसी आज भी हमारे साथ है और दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरती है। 2 दिसंबर 2014 को 77 वर्ष की आयु में कॉमेडी के बेताज बादशाह देवेन वर्मा ने पुणे में अंतिम सांस ली।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2025 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story