शाहरुख खान के साथ 'किंग' में काम कर बेहद खुश हैं जयदीप अहलावत, कहा- शब्दों में बयां करना मुश्किल

शाहरुख खान के साथ किंग में काम कर बेहद खुश हैं जयदीप अहलावत, कहा- शब्दों में बयां करना मुश्किल
वर्सटाइल एक्टर जयदीप अहलावत सीरीज 'फैमिली मैन -3' और 'इक्कीस' में दिखने वाले हैं। 'फैमिली मैन -3' रिलीज हो चुकी है, लेकिन 'इक्कीस' इसी महीने रिलीज होगी।

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। वर्सटाइल एक्टर जयदीप अहलावत सीरीज 'फैमिली मैन -3' और 'इक्कीस' में दिखने वाले हैं। 'फैमिली मैन -3' रिलीज हो चुकी है, लेकिन 'इक्कीस' इसी महीने रिलीज होगी।

फिल्म 'इक्कीस' में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर करने को इतिहास में दर्ज होने के जैसा बताया, लेकिन अब वे बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ काम करके बेहद खुश हैं और अपनी खुशी को शब्दों में बयां कर पा रहे हैं।

जयदीप अहलावत शाहरुख खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'किंग' में दिखने वाले हैं। इससे पहले फिल्म 'रईस' में भी उनके साथ थोड़ा समय पर्दे पर बिताया था। अब फिल्म 'किंग' में शाहरुख के साथ शूटिंग का अनुभव शेयर कर अभिनेता ने आईएएनएस को कहा कि "मैंने 'रईस' में उनके साथ लगभग 3-4 दिन काम किया था। लेकिन इस बार 'किंग' के साथ, यह और भी बेहतर रहा। जब आप उनके आस-पास होते हैं तो जो गर्मजोशी और प्यार महसूस करते हैं, वह अपने आप में एक अलग ही अनुभव है। आप इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते।"

अभिनेता ने बॉलीवुड के पावर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ भी काम किया है। उन्होंने करीना के साथ ओटीटी फिल्म 'जाने जान' और सैफ अली खान के साथ 'ज्वेल थीफ' में काम किया था। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि "मुझे दोनों के साथ काम करने में बहुत मजा आया। मैंने करीना से ज़्यादा बात नहीं की, मैं डरा हुआ था और संशय में था कि उनसे बात करूं या नहीं, क्योंकि 'जाने जान' में मेरा किरदार नरेन व्यास ऐसा ही था। इसलिए एक तरह से, उनसे बात न करना मेरे किरदार और मेरे लिए फायदेमंद था।"

वहीं सैफ अली खान के साथ काम करना जयदीप के लिए मजेदार रहा, क्योंकि दोनों ने सेट पर ढेर सारी मस्ती की थी। अपने शूटिंग के दिनों को याद कर अभिनेता ने बताया कि हमने शूटिंग के दौरान बहुत मस्ती की और बहुत सारी यादें भी बनाई।

बता दें कि फिल्म 'ज्वेल थीफ' में जयदीप सैफ अली खान के साथ निगेटिव रोल में थे। फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही लेकिन फिल्म में जयदीप अहलावत का डांस बहुत पसंद किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका भांगड़ा डांस भी खूब वायरल हुआ था। किसी को अंदाजा नहीं था कि पर्दे पर इतना गंभीर किरदार निभाने वाले जयदीप असल जिंदगी में इतने अच्छे डांसर हो सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2025 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story