संसद भवन लोकतंत्र का मंदिर, वहां ड्रामा नहीं होता हरेंद्र मलिक

संसद भवन लोकतंत्र का मंदिर, वहां ड्रामा नहीं होता  हरेंद्र मलिक
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद हरेंद्र मलिक का कहना है कि भाजपा के टिप्स पर चलने से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। हमारा नेतृत्व बेईमानी करना स्वीकार नहीं करता। ईमानदारी से भाजपा जीत नहीं सकती है।

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद हरेंद्र मलिक का कहना है कि भाजपा के टिप्स पर चलने से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। हमारा नेतृत्व बेईमानी करना स्वीकार नहीं करता। ईमानदारी से भाजपा जीत नहीं सकती है।

सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने सवाल पूछा कि पीएम मोदी ने चुनाव में कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा, मिला क्या? सबके खाते में 15 लाख आए क्या? चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, वो छूटी क्या?

उन्होंने कहा कि भारत पर विदेशी कर्ज बढ़ गया है, महंगाई बढ़ी है। रोजगार छीना गया है। स्वतंत्रता घटी है। उद्योगीकरण बंद करके ट्रेडिंग शुरू कर दी गई है। देश के अंदर किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी की रक्षा नहीं कर पाए। हम जनता के वकील हैं, हमें अपनी बात सदन में कहने से रोकने के लिए उकसाने वाले बयान दिए जा रहे हैं। संसद भवन लोकतंत्र का मंदिर है। वहां ड्रामा नहीं होता है। हम जनता और मंदिर दोनों के सेवक हैं।

एसआईआर को लेकर हरेंद्र मलिक ने कहा कि हर भारतीय से कहा जा रहा है कि आप बताओ कि भारतीय हो कि नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिसे आप विदेशी समझते हैं, उनसे प्रूफ मानिए। यह सोची समझी रणनीति है, जिसके जरिए वोट काटे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गरीब को अनाज देकर उन्हें लगता है कि वे देश को खरीद लेंगे। कभी दस हजार खाते में भेज देते हैं। ये लोग किसी भी तरह से सरकार में बने रहना चाहते हैं।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए साफ कहा कि संसद परिसर में ड्रामा करने की बहुत जगहें बाहर हैं, लेकिन सदन में हंगामे की कोई जगह नहीं है। सदन में ड्रामा नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, खासकर विपक्ष से अपील की कि वे सत्र को सुचारू और गरिमामय तरीके से चलाने में सहयोग दें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 12:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story