मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, 'चिड़िया चुग गई खेत' की झांकी लेकर किया प्रदर्शन

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, चिड़िया चुग गई खेत की झांकी  लेकर किया प्रदर्शन
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों की समस्या, उनकी उपेक्षा और भाजपा सरकार की किसान-विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार सांकेतिक प्रदर्शन किया।

भोपाल, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों की समस्या, उनकी उपेक्षा और भाजपा सरकार की किसान-विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार सांकेतिक प्रदर्शन किया।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक 'चिड़िया चुग गई खेत' की झांकी अपने साथ लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे।

कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में भाजपा सरकार की नाकामी से किसानों की मेहनत, उम्मीदें और फसल सब चौपट हो गई।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश का किसान कभी खाद के लिए, कभी खरीदी के उचित मूल्य के लिए और कभी मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहा है। अन्नदाता आज मजबूर होकर सड़क पर संघर्ष कर रहा है, जबकि सत्ता धारी केवल भावांतर का झुनझुना बजाते रहे।

प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा न कर पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। किसानों के खेत भाजपा सरकार रूपी चिड़िया पहले ही साफ कर चुकी है।

कांग्रेस विधायक दल का कहना है कि वे किसानों की आवाज को हर मंच पर मजबूती से उठाते रहेंगे और अन्नदाता के अधिकारों की लड़ाई को निर्णायक मुकाम तक ले जाएंगे। राज्य में इन दिनों कांग्रेस खाद को मुद्दा बनाए हुए है, वहीं किसान भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिछले दिनों गुना जिले में खाद की कतार में लगी एक महिला की तबियत भी बिगड़ गई थी और उसकी मौत हो गई थी। पीड़ित महिला के परिवार से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की थी और दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी थी। राज्य सरकार किसानों को पर्याप्त खाद देने का दावा कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story