'संचार साथी' ऐप पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का तंज, कहा- क्या सरकार भारत को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है?

संचार साथी ऐप पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का तंज, कहा- क्या सरकार भारत को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है?
दूरसंचार विभाग द्वारा सभी नए मोबाइल फोन में 'संचार साथी' ऐप को अनिवार्य तौर पर प्री-इंस्टॉल करने को लेकर विवाद जारी है। कांग्रेस इसे निजता के हनन के साथ जोड़ रही है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या सरकार भारत को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है।

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। दूरसंचार विभाग द्वारा सभी नए मोबाइल फोन में 'संचार साथी' ऐप को अनिवार्य तौर पर प्री-इंस्टॉल करने को लेकर विवाद जारी है। कांग्रेस इसे निजता के हनन के साथ जोड़ रही है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या सरकार भारत को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है।

नए मोबाइल फोन में संचार साथी ऐप को अनिवार्य करने को कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने देश की सुरक्षा के साथ जोड़ा। उन्होंने कहा, "देश को हम कहां लेकर जा रहे हैं? सुरक्षा के नाम पर आप सिंगापुर की तरह क्यों नहीं करते? सिंगापुर में पता रहता है कि एक आदमी कहां मूवमेंट कर रहा है, लेकिन यहां पर सरकार उनके मोबाइल फोन में घुसकर लोगों की निजता का हनन करेगी, तो ऐसे में देश को कहां लेकर जाना चाहते हैं?"

कांग्रेस सांसद ने कहा, "क्या सरकार देश को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है कि बाल भी उनकी तरह कटवाए, कपड़े भी उनकी तरह पहने, क्या खाएं-पीएं, किस तरह सोएं, किस तरह हंसे, कैसे बैठें, क्या यह सबकुछ सरकार तय करेगी?"

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मोहम्मद रमजान के जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए हालिया बयान पर इमरान मसूद ने कहा, "मुझे नहीं पता कि रमजान साहब के पास कितनी राजनीतिक समझ है। उनकी पार्टी कश्मीर के अंदर जीती है, लेकिन जम्मू में उनका क्या हाल हुआ? कश्मीर में भाजपा के जीतने पर हर कोई सवाल खड़े कर देता।"

संसद सत्र से पहले कांग्रेस की मीटिंग में शशि थरूर के नहीं पहुंचने पर उन्होंने कहा, "शशि थरूर कोई मुद्दा ही नहीं है। उनकी मर्जी है कि वे आएं या फिर नहीं आएं।"

शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम् पर होने वाली चर्चा को लेकर कांग्रेस सांसद ने तंज कसते हुए कहा, "1925 से लेकर 1947 के बीच में जब आजादी के मतवाले 'वंदे मातरम्' गाते हुए निकलते थे, तब अंग्रेज उन पर लाठियां चलाते थे, लेकिन उस समय आरएसएस के लोग एक लाठी खाए हों, तो बता दें।"

उन्होंने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर हो रहे बवाल पर कहा, "ऐसे लोग मानसिक रूप से विकृत होते हैं। वे मस्जिद बनाएं, न कि मस्जिद को सियासत का अड्डा। मस्जिद इबादत के लिए है, न कि सियासत के लिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story