'जनता के मुद्दों से कांग्रेस और विपक्ष का कोई सरोकार नहीं', संसद में हंगामे पर केंद्रीय मंत्रियों ने जवाब दिया
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद में एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ विपक्ष के हंगामे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता के मुद्दों से कांग्रेस और विपक्ष का कोई सरोकार नहीं है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस 140 साल पुरानी है, फिर भी वह बच्चों की तरह व्यवहार करती है। आज तक कांग्रेस मुद्दों को नहीं समझती है।
उन्होंने कहा, "बिहार के लोगों ने एसआईआर पर अपना जवाब पहले ही दे दिया है, लेकिन कांग्रेस घुसपैठियों को बचाना चाहती है। मुद्दे में दम होता तो एक कार में विधायक नहीं होते। बिहार में सिर्फ एक कार में बैठने लायक ही कांग्रेस के विधायक हैं। जनता के मुद्दों से कांग्रेस और विपक्ष का कोई सरोकार नहीं है।"
विपक्ष को चुनौती देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें संसद में गांवों और किसानों के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए थी। अगर विपक्ष में हिम्मत है तो ऐसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम करे। उन्होंने कहा, "विपक्ष के पास न कोई दिशा है और न कोई मुद्दा है। ऐसे मुद्दे, जो जनता के बिल्कुल नहीं हैं, उन पर संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है।"
एसआईआर के विषय पर विपक्ष के हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार चर्चा के लिए बिल्कुल तैयार है।
संसद में एसआईआर को लेकर विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "मुझे लगता है कि बिहार चुनाव और उसके नतीजों के बाद, संसद का फ्लोर ही विपक्ष के लिए खुद को जरूरी महसूस कराने की एकमात्र जगह बची है।"
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विघटन की राजनीति के बजाय विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकारा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 3:20 PM IST












