मैं मम्मी-पापा की परफेक्ट चाइल्ड थी, लेकिन पति से मिलने के बाद जिंदगी बदल गई प्राजक्ता कोली

मैं मम्मी-पापा की परफेक्ट चाइल्ड थी, लेकिन पति से मिलने के बाद जिंदगी बदल गई  प्राजक्ता कोली
यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राजक्ता कोली आज फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रही है। इस कड़ी में उन्होंने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन और पहली बार मुसीबत में पड़ने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की।

मुंबई, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राजक्ता कोली आज फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रही है। इस कड़ी में उन्होंने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन और पहली बार मुसीबत में पड़ने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की।

आईएएनएस से बातचीत में प्राजक्ता ने कहा, ''बचपन से लेकर कॉलेज तक मेरा जीवन बहुत सीधा-सादा रहा। मैं पढ़ाई में होशियार थी और मम्मी-पापा की नजर में परफेक्ट चाइल्ड थी। इकलौती संतान होने की वजह से मेरा उनके साथ रिश्ता दोस्त जैसा रहा। घर में हमेशा खुलेपन का माहौल था और यही कारण था कि मैंने कभी भी किसी तरह का अनुशासन नहीं तोड़ा। मेरे दोस्तों का ग्रुप भी बहुत छोटा था, बस दो या तीन ही करीबी दोस्त थे। मेरी जिंदगी में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आए।''

उन्होंने कहा, ''मैं कभी बहुत सोशल नहीं रही, मुझे न ही पार्टी करने की और न ही भीड़ में घुलने-मिलने की आदत थी। स्कूल और कॉलेज के दिनों में मैं इतनी शांत थी कि मुझे शायद ही कभी किसी बात के लिए डांट पड़ती थी। घर और बाहर... दोनों जगहों पर मैं हमेशा नियमों का पालन करने वाली लड़की थी।''

प्राजक्ता ने बताया, ''लेकिन मेरी यह शांत जिंदगी तब बदली जब मैं एक लड़के से मिलीं, जिससे मैंने आगे चलकर शादी कर ली।''

मुस्कुराते हुए उन्होंने बताया, ''असली मुसीबतें जिंदगी में तभी आईं, क्योंकि उसी लड़के ने मुझे पहली बार रात में बाहर जाना, दोस्तों के साथ पार्टियों में शामिल होना और हल्की-फुल्की ड्रिंक करना सिखाया। यह सब मेरे लिए बिल्कुल नया था और इसी दौरान मुझे पहली बार मम्मी-पापा की डांट भी सुननी पड़ी।''

प्राजक्ता ने एक मजेदार किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार वह रात को उसके साथ पार्टी से काफी देर से घर लौटीं और थोड़ी नशे में थीं। अगली सुबह जैसे ही उठीं, उन्हें डर लग रहा था कि अब पक्का डांट पड़ेगी। वह डरते-डरते मम्मी-पापा के पास गईं और कहा कि सॉरी, ऐसा दोबारा नहीं होगा। उनकी मां ने थोड़े गुस्से से देखा, लेकिन पिता का रिएक्शन बिल्कुल अलग था।

प्राजक्ता के मुताबिक, "पिता ने मजाक में कहा कि 'ठीक है, दो बार और नशे में आ सकती हो, उसके बाद बात करेंगे।'" यह सुनकर वह हैरान भी हुईं और सहज भी। इसके बाद पिता ने हंसते हुए कहा कि उन्हें थोड़ा अच्छा लगा कि उनकी बेटी ने आखिरकार कुछ टीनएजर्स जैसा किया, जो उसने बचपन में कभी नहीं किया था।

प्राजक्ता ने कहा कि यह पूरा अनुभव उनके लिए यादगार भी था और हास्यास्पद भी। इससे उन्हें महसूस हुआ कि उनके माता-पिता हमेशा उनकी समझ से ज्यादा खुले विचारों वाले रहे हैं।

वर्तमान में प्राजक्ता अपने नए शो 'सिंगल पापा' को लेकर चर्चा में हैं, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story