'संचार साथी' पर घमासान, सपा नेता एचटी हसन बोले-सरकार हर भारतीय पर कर रही शक
मुरादाबाद, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। दूरसंचार विभाग द्वारा नए मोबाइल फोन में 'संचार साथी' ऐप को अनिवार्य करने का मुद्दा गर्माया हुआ है। जहां एक ओर सरकार इस कदम को देश की सुरक्षा के लिए जरूरी बता रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष दल के नेता सरकार पर लोगों की निजता का हनन करने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने भी सरकार पर जुबानी हमला किया है।
सपा प्रवक्ता एसटी हनस ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों की निजता खत्म हो जाए, लेकिन संविधान में निजता की सुरक्षा की बात कही गई है। सरकार पहले पेगासस लाई थी, जिससे सभी की प्राइवेसी खत्म हो चुकी है। हमने पेगासस के बारे में जैसा सुना है कि अगर किसी का एंड्रायड टीवी ऑन है तो उनके कमरे की वीडियो कहीं भी पहुंच सकती है।"
सपा प्रवक्ता ने कहा, "अगर मोबाइल का इंटरनेट ऑन है तो फोन पर की गई बातों को कोई और भी सुन सकता है। अब सरकार संचार ऐप लेकर आ रही है। हम संचार ऐप को क्यों डाउनलोड करें? अगर मोबाइल खोता है तो डिवाइस के जरिए यह पहले ही पता चल जाता है। ये सिर्फ लोगों की निजता को खत्म करने वाली चीजें हैं। सरकार हर भारतीय के ऊपर शक करने का काम कर रही है।"
उन्होंने कहा, "सरकार खुद ऐसे सेंटीमेंट से काम करती है, जो देशहित में नहीं है। उनका नजरिया है कि हर आदमी का मूवमेंट, सभी की बातचीत रिकॉर्ड की जाए। हम घर में होते हैं या फिर बाहर होते हैं, उस समय सबका एक निजी जीवन होता है। इसमें किसी का भी अतिक्रमण देशवासी नहीं चाहता।"
भारत सरकार द्वारा 29 नवंबर को एक महत्वपूर्ण नियम लागू किया गया है। इसके अनुसार व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि जैसे सभी मैसेजिंग ऐप्स अब हमेशा यूजर के डिवाइस में सक्रिय सिम कार्ड से लगातार लिंक रहेंगे। निर्देश के मुताबिक, सभी प्लेटफॉर्म्स को 90 दिनों में इन नियमों का अनुपालन करना होगा और 120 दिनों में विस्तृत अनुपालन रिपोर्ट जमा करनी होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 4:25 PM IST












