संसद का दुरुपयोग कर रहा विपक्ष, नीति निर्माण पर चर्चा न कर चल रही ड्रामेबाजी तरुण चुघ
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को एसआईआर के मुद्दे पर हुए हंगामे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद का लगातार दुरुपयोग कर रहा है।
तरुण चुघ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और ‘इंडी अलायंस’ के नेता संसद जैसी सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था का लगातार दुरुपयोग कर रहे हैं। सदन का उद्देश्य नीति निर्माण, कानूनों पर चर्चा और जनकल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श होना चाहिए, लेकिन विपक्ष इसे “सिर्फ राजनीतिक ड्रामा” का मंच बना रहा है। यही वजह है कि संसद में डिलीवरी की प्रक्रिया बाधित होती है।
प्रधानमंत्री मोदी के ‘टिप्स और डिलीवरी’ वाले बयान का समर्थन करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि यह बयान देश के 140 करोड़ नागरिकों की वास्तविक भावना को प्रतिबिंबित करता है।
तरुण चुघ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे “अनुभवहीन और भ्रष्ट साथियों” के साथ मिलकर भारत व सनातन धर्म के खिलाफ विदेशी एजेंडा चला रहे हैं और झूठ व भ्रम फैलाने की “ब्रिगेड” खड़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के इन काले कारनामों को भलीभांति समझती है और चुनाव दर चुनाव उन्हें सबक सिखा रही है।
चुघ ने विपक्ष से अपील की कि सदन को ड्रामेबाजी का मंच न बनाकर नीतियों की डिलीवरी और जनता की भलाई के लिए उसका इस्तेमाल करें, क्योंकि यही देश के नागरिकों की वास्तविक आवाज है।
तरुण चुघ ने कांग्रेस द्वारा उठाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को पूरी तरह निराधार करार देते हुए इसे हाई प्रोफाइल, सिनेमाई ड्रामा और झूठ का प्रोपेगैंडा बताया। उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस के इस प्रोपेगैंडा को पहले ही समझ चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टियां भी उसके झूठे दावों के खिलाफ खड़ी हो रही हैं।
चुघ ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां न तो चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाते हैं और न ही मतदाता सूचियों पर, लेकिन जहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ता है, वहां वह तुरंत ईवीएम और चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा कर देती है, जो उसके दोहरे मापदंड को दर्शाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 5:02 PM IST












