मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात
नई दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। पीएमओ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। नई दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। पीएमओ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि नई दिल्ली में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, राष्ट्रप्रथम के संकल्प के प्रतीक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जनकल्याण और सुशासन के दो सफल वर्ष पूर्ण किए हैं। इस अवसर पर राजस्थान पधारने का उनसे निवेदन भी किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश उनके नक्शे-कदम पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा और ‘विकसित भारत’ के निर्माण में बढ़-चढ़कर योगदान देता रहेगा।

वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

इसे लेकर मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट कर कहा कि नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं रसायन व उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मिलकर जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। भेंट के दौरान राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे आधुनिक सुधारों, चिकित्सा सेवाओं के सशक्तिकरण तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के नागरिकों को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता एवं देवभूमि उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका सरल स्वभाव, जनसेवा के प्रति समर्पण और संगठन के प्रति अटूट निष्ठा अनुकरणीय हैं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन और जनहित में कार्य करने की निरंतर शक्ति प्रदान करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story