टीएमसी के कई नेता 'बांग्लादेशी एजेंट' की तरह काम कर रहे हैं समिक भट्टाचार्य

टीएमसी के कई नेता बांग्लादेशी एजेंट की तरह काम कर रहे हैं  समिक भट्टाचार्य
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दल एसआईआर पर चर्चा के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद समिक भट्टाचार्य ने विपक्ष, विशेषकर राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला है।

नई दिल्‍ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दल एसआईआर पर चर्चा के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद समिक भट्टाचार्य ने विपक्ष, विशेषकर राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि वे किस मुद्दे पर विरोध कर रहे हैं। विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है।

भाजपा नेता ने आईएएनएस से बातचीत में मतदाता सूची पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि देश में सिर्फ भारत के नागरिकों को मतदान का अधिकार है। बांग्लादेशियों को वोटिंग का अधिकार नहीं दिया जा सकता। जिनकी मौत हो चुकी है, उनके नाम वोटर लिस्ट में होने का क्या मतलब है?

उन्होंने कहा कि भाजपा का स्पष्ट संदेश है, 'डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट', और इसी आधार पर काम किया जा रहा है।

भट्टाचार्य ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें कोलकाता आकर पश्चिम बंगाल का दौरा करना चाहिए, क्योंकि वे जनता से तो दूर हो ही गए हैं, अब पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कटते जा रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का कोई आधार नहीं बचा है और स्थानीय नेता 'वोट चोरी' जैसे स्लोगन के लिए तैयार नहीं हैं।

मस्जिद निर्माण में बाधा आने पर सड़कों पर उतरने की हुमायूं कबीर की चेतावनी पर भट्टाचार्य ने कहा कि जब तक ममता बनर्जी की सरकार है, वे प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन, जनता जल्द ही इस सरकार का विसर्जन कर देगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के कई नेता 'बांग्लादेशी एजेंट' की तरह काम कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल को 'पश्चिम बंगला' बनाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है।

भट्टाचार्य ने कहा कि यह साजिश केवल बंगाल तक सीमित नहीं, बल्कि बिहार और झारखंड तक फैल चुकी है। उन्होंने देश की जनता से इस खतरे पर गंभीरता से सोचने की अपील की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story