नशे के कारोबार पर पुलिस का बड़ा प्रहार, दो तस्कर गिरफ्तार

नशे के कारोबार पर पुलिस का बड़ा प्रहार, दो तस्कर गिरफ्तार
नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना फेस-1 और थाना इकोटेक-3 पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है।

नोएडा, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना फेस-1 और थाना इकोटेक-3 पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है।

दोनों मामलों में बरामद नशीले पदार्थों का कुल वजन 16 किलो 150 ग्राम बताया गया है। पहली कार्रवाई थाना फेस-1 पुलिस ने की। पुलिस टीम ने मंगलवार को सूचना के आधार पर सेक्टर-10 बिजलीघर के अंदर बने खंडहर के पास छापेमारी की, जहां से आरोपी को दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान सूरज उर्फ कालू निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर-9, थाना फेस-1 क्षेत्र के रूप में हुई है और उसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित सूरज उर्फ कालू एक शातिर अपराधी है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध चोरी, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अब तक कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

दूसरी कार्रवाई थाना इकोटेक-3 पुलिस ने सोमवार को की। पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में घेराबंदी कर मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 15 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी मूलरूप से दरभंगा, बिहार का निवासी है, जबकि वर्तमान में वह ग्राम गिरधरपुर, मानसरोवर पार्क, थाना बादलपुर क्षेत्र में रह रहा था। उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है।

पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराध और समाज को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story