संचार साथी ऐप को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, लगाया जासूसी का आरोप
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। सरकार की तरफ से संचार साथी ऐप को हर फोन में पहले से ही इंस्टॉल करने को लेकर एक निर्देश जारी किया गया। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। इसके बाद मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सफाई दी कि ऐप को जो चाहे, हटा सकता है। इस मुद्दे पर विपक्ष के तमाम नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।
सरकार की तरफ से संचार साथी ऐप को हर फोन में पहले से ही इंस्टॉल करने को लेकर एक निर्देश जारी किया गया। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। इसके बाद मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सफाई दी कि ऐप को जो चाहे, हटा सकता है। इस मुद्दे पर विपक्ष के तमाम नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।
सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास का कहना है कि देश निगरानी करने वाले देशों में शामिल हो रहा है। सरकार फोन में पहले से ही एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना चाहती है। इसके बाद विरोध शुरू हुआ तो मंत्री ने साफ किया कि अगर कोई भी इस ऐप को हटाना चाहता है तो उसे हटा सकता है। उन्होंने कहा कि फोन में ऐप को डाउनलोड करना और हटाना मोबाइल चलाने वाले के ऊपर निर्भर रहना चाहिए।
कांग्रेस सांसद सप्तगिरी शंकर उलाका का कहना है कि नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह ऐप दिखना चाहिए, इसे कोई हटा ना सके। इसका क्या मतलब है? ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ और कह रहे हैं जबकि नोटिफिकेशन में कुछ और ही लिखा है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस ऐप की जरूरत ही क्या है? ये सभी पर निगरानी रखना चाहते हैं। हमें इस सरकार की नियत पर शक है, इसलिए हमें आपत्ति है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जबरन फोन में इंस्टॉल करने की जगह इस ऐप को लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए कि हमारे पास एक ऐप है, जो साइबर सुरक्षा प्रदान कर सकता है। जबरदस्ती करने से समझ में आता है कि इसका मकसद कुछ और ही है।
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संचार साथी को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि मंत्री ने भले ही इस पर सफाई दी है, लेकिन इसे पढ़ने की जरूरत है कि वह कहना क्या चाहते हैं। जब लोग इसे अपने आप डिलीट कर सकते हैं, तो इसे जरूरी क्यों किया? जो काम पढ़े-लिखे या गांव में बैठे लोग कर रहे हैं, उन्हें क्या पता कि इसे डिलीट भी किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि यह जासूसी करने का एक तरीका है।
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि बिना किसी जानकारी के सरकार ने यह फैसला ले लिया। अगर आप किसी की व्यक्तिगत जानकारी से जुड़ा फैसला ले रहे हैं तो कम से कम लोगों को तो भरोसे में लेना चाहिए। मोबाइल अब मेरा घर बन चुका है। इसके साथ छेड़खानी करने की इजाजत किसी को नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस पर स्टडी करेंगे कि ऐप साइबर सुरक्षा तक ही सीमित है या लोगों की व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच बनाई जा रही है।
संचार साथी ऐप को लेकर टीएमसी सांसद डोला सेन का कहना है कि 14 साल से हम यही सब देख रहे हैं। पहले पेगासस की बात को इन्होंने स्वीकार नहीं किया। बाद में सामने आया कि इन्होंने पेगासस के लिए आवेदन किया था। वह भी हमारी व्यक्तिगत चीजों में हस्तक्षेप था और इसके बाद आधार कार्ड को बैंक अकाउंट और अन्य चीजों से जबरन लिंक करवाया।
उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन सबके बाद कह रहे हैं कि एसआईआर के वक्त आधार कार्ड मान्य ही नहीं कर रहे हैं। वे जनता और लोगों पर इसके जरिए निगरानी रखना चाहते हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद मोहम्मद रमजान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस ऐप की कोई जरूरत नहीं है। यह लोगों की प्राइवेसी से जुड़ा मामला है। इसके जरिए उनकी हर व्यक्तिगत जानकारी ली जा सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 9:28 PM IST












