पूरे वर्ष छात्र हित एवं राष्ट्र हित में कार्य करेगी एबीवीपी वीरेंद्र सिंह सोलंकी

पूरे वर्ष छात्र हित एवं राष्ट्र हित में कार्य करेगी एबीवीपी वीरेंद्र सिंह सोलंकी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उपरांत संगठन की वार्षिक गतिविधियों, प्रमुख प्रस्तावों और आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर मंगलवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता को संबोधित कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने एक विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। विद्यार्थी परिषद ने इस वर्ष 76 लाख से अधिक नए सदस्यों के साथ अपने इतिहास में सर्वाधिक सदस्यता प्राप्त की है, जिसके परिणामस्वरूप संगठनात्मक विस्तार और जनसंपर्क कार्य पूर्व की अपेक्षा कहीं अधिक प्रभावी रूप में विकसित हुए हैं।

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उपरांत संगठन की वार्षिक गतिविधियों, प्रमुख प्रस्तावों और आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर मंगलवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता को संबोधित कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने एक विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। विद्यार्थी परिषद ने इस वर्ष 76 लाख से अधिक नए सदस्यों के साथ अपने इतिहास में सर्वाधिक सदस्यता प्राप्त की है, जिसके परिणामस्वरूप संगठनात्मक विस्तार और जनसंपर्क कार्य पूर्व की अपेक्षा कहीं अधिक प्रभावी रूप में विकसित हुए हैं।

अधिवेशन में पारित प्रस्तावों में राष्ट्रीय शिक्षा के समग्र विकास, मानवजनित आपदाओं की चुनौती, बांग्लादेशी घुसपैठ से उत्पन्न राष्ट्रीय सुरक्षा संकट, समाज में बढ़ती विभाजनकारी प्रवृत्तियों की रोकथाम तथा युवा शक्ति की सकारात्मक भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों के रूप में रेखांकित किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों ने समानांतर सत्रों में शिक्षा, संस्कृति, तकनीकी-चुनौतियों, जनसंख्या-संतुलन तथा राष्ट्र-निर्माण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत विमर्श किया, जिससे यह संकेत मिला कि युवाओं के बीच इन विषयों पर राष्ट्रीय स्तर का संवाद और सहभागिता निरंतर सुदृढ़ हो रही है।

भावी कार्ययोजना में यह है कि आगामी वर्ष परिषद के लिए व्यापक कार्यक्रमों और राष्ट्रीय अभियानों का वर्ष होगा। संगठन ने छात्रावास सर्वेक्षण, ‘स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम’ अभियान, महारानी अब्बक्का की 500वीं जयंती, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, आपातकाल के 50 वर्ष तथा ‘वंदेमातरम्’ के 150 वर्ष जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को अपनी प्राथमिक गतिविधियों में सम्मिलित किया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न परिसरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बौद्धिक परिचर्चाओं, जनजागरण अभियानों और रचनात्मक पहलों के माध्यम से छात्र-समुदाय को सक्रिय, जागरूक और संगठित करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएंगे।

परिषद की ओर से यह आशा व्यक्त की गई कि कार्यकर्ता आगामी वर्ष में भी संगठन के आदर्शों और राष्ट्रीय दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा, समाज और राष्ट्र-निर्माण के क्षेत्रों में प्रभावी योगदान सुनिश्चित करेंगे।

विद्यार्थी परिषद के 71वें प्रांत अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें पर्याप्त वित्तीय आवंटन सहित सभी शैक्षिक संस्थानों को एक संरचना के अंतर्गत लाने की आवश्यकता, बांग्लादेशी घुसपैठिए राष्ट्रीय सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चुनौती, मानवीय क्रियाकलापों से उत्पन्न प्राकृतिक आपदाओं के निवारण के लिए आगे आए समाज, और विभाजनकारी ताकतों के विरुद्ध संगठित समाज ही समाधान शामिल हैं।

अभाविप राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा, “71वां राष्ट्रीय अधिवेशन संगठन की कार्यदिशा को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाने वाला रहा, जिसमें रानी अब्बक्का यात्रा, उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, तथा ‘युवा से पंच-परिवर्तन’ जैसे विषयों ने युवाओं में राष्ट्रीय चेतना को मजबूत किया। चार प्रमुख राष्ट्रीय परिवर्तन प्रस्तावों ने शिक्षा, सुरक्षा, घुसपैठ और समाज-सशक्तिकरण पर परिषद की स्पष्ट राष्ट्रीय दृष्टि को स्थापित किया। यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार ने समाजसेवा की प्रेरक परंपरा को और प्रबल किया। ‘स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम’ जैसे अभियान तथा देशभर में आयोजित होने वाले भगवान बिरसा मुंडा दिवस कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार और सक्रिय नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता इन संकल्पों को ऊर्जा, प्रतिबद्धता और राष्ट्रहित की भावना के साथ सम्पूर्ण भारत में आगे बढ़ाएगा।”

अभाविप दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा, “देहरादून में सम्पन्न राष्ट्रीय अधिवेशन ने छात्रहितों और राष्ट्रहित के मुद्दों पर अभाविप की दिशा को और अधिक स्पष्ट किया है। दिल्ली जैसे महानगर में छात्रावास सर्वेक्षण और ‘स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम’ अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे। ये प्रयास छात्रों की वास्तविक आवश्यकताओं की पहचान कर उन्हें स्वस्थ और सजग छात्र जीवन की ओर प्रेरित करेंगे। अधिवेशन में पारित प्रस्ताव आज के छात्र समुदाय की जिम्मेदारियों को नए रूप में सामने लाते हैं। अभाविप इन सभी अभियानों को व्यापक रूप से क्रियान्वित करेगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story