सरकार के आश्वासन पर भरोसा नहीं, एसआईआर पर चर्चा जरूरी डोला सेन
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। एसआईआर और चुनाव से जुड़े कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने चर्चा की मांग करते हुए शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी संसद में हंगामा किया। एक तरफ जहां संसद भवन में हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी, वहीं विपक्ष ने सदन के बाहर संसद परिसर में भी हंगामा किया। एसआईआर समेत तमाम मुद्दों पर विपक्ष के कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है।
शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने एसआईआर को लेकर आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम देशभर से चुनकर संसद भवन पहुंचते हैं और अपने क्षेत्र के लिए आवाज उठाना हमारा काम है। विपक्ष के लोग अगर किसी मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं तो सरकार को इससे भागना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की बातों को जितना सुना जाएगा, सरकार अपनी नीतियों में उतना सुधार कर पाएगी। सत्र के दिन घटा दिए गए हैं, इनमें से एक हफ्ता तो हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा। विपक्ष तो सिर्फ आवाज उठा रहा है, सबकुछ तो सरकार को ही करना है। विपक्ष को अपनी बात रखने का भी मौका नहीं मिल रहा है।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दस सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गए हैं। बिना चर्चा के बिल पास कराना अब साधारण हो गया है। ऐसा लगता है कि सरकार को यही सब ठीक लग रहा है और विपक्ष मांगों पर अड़ा हुआ है। सरकार विपक्ष को भरोसा भी नहीं देती है। सदन का चलना बहुत जरूरी है। लोगों का पैसा बर्बाद हो रहा है।
एसआईआर के मुद्दे पर टीएमसी सांसद डोला सेन ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार के आश्वासन पर हमें भरोसा नहीं है। पिछले सत्र में पांच हफ्ते सदन चला और इस दौरान सरकार की तरफ से कहा गया कि एसआईआर पर चर्चा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार तो वक्त भी कम है।
उन्होंने कहा कि इस बार भी सरकार चर्चा करने के लिए आश्वासन दे रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या वे चर्चा करेंगे? पिछला सत्र निकल गया, इस बार तो कोई दिन या समय दे दें। हम इसका स्वागत करेंगे, लेकिन मुझे शक है कि पिछली बार की तरह इस बार भी वह चर्चा नहीं करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 10:34 PM IST












