पीएमओ परिसर का नाम 'सेवा तीर्थ' होने को भाजपा नेताओं ने सराहनीय पहल बताया

पीएमओ परिसर का नाम सेवा तीर्थ होने को भाजपा नेताओं ने सराहनीय पहल बताया
देश के शासन तंत्र में जन-सेवा की भावना को सर्वोच्च स्थान देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) परिसर का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’ होगा। इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने 'सेवा तीर्थ' नाम रखने की सराहना की है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है। नाम बदल देने से क्‍या होता है?

नई दिल्‍ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के शासन तंत्र में जन-सेवा की भावना को सर्वोच्च स्थान देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) परिसर का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’ होगा। इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने 'सेवा तीर्थ' नाम रखने की सराहना की है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है। नाम बदल देने से क्‍या होता है?

भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम सभी नागरिकों को संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। खुद को मुख्य सेवक के तौर पर खड़ा करके और लोगों के लिए सेवा तीर्थ नाम की जगह बनाकर उन्होंने बहुत अच्छी पहल की है। यह दर्शाता है कि हमारे देश की धरोहर सनातन संस्‍कृति और सभ्‍यता के नाम से परिलक्षित होती है। उनका सेवाभाव लोगों के दिलों को छूने का काम करता है।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को प्रधान सेवक के तौर पर पेश किया है। राजशाही का पुराना कल्चर खत्म हो गया है और अब लोगों पर केंद्रित सिस्टम बन गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय देश की जनता की सेवा करने के लिए है, इसलिए पीएमओ परिसर को सेवा तीर्थ नाम दिया गया है, जो कि सराहनीय है।

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है, नाम बदलने से कुछ नहीं बदलता। सवाल यह है कि जगह का नाम बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया गया, लेकिन असल में कौन सी सर्विस बेहतर हुई है? दूसरा सवाल यह है कि 2014 में, जब प्रधानमंत्री ने ऑफिस संभाला था, तो डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू क्या थी, और आज क्या है? 2014 में, डीजल, पेट्रोल, गैस और दूसरी जरूरी चीजों के दाम क्या थे, और अब वे कहां हैं?

बता दें कि पीएमओ परिसर यह नाम उस नागरिक-प्रथम नीति को दर्शाता है, जिसके मार्गदर्शक सिद्धांत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा काम किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story