आर्मी के जवानों और अधिकारियों पर कोई दबाव नहीं होता है रक्षा विशेषज्ञ

आर्मी के जवानों और अधिकारियों पर कोई दबाव नहीं होता है रक्षा विशेषज्ञ
कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी के 'भारतीय सेना पर सरकार का दबाव' वाले बयान पर रक्षा विशेषज्ञ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रक्षा विशेषज्ञ अरविंद भाटिया ने सभी राजनीतिक दलों को नसीहत भी दी है।

गुरुग्राम, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी के 'भारतीय सेना पर सरकार का दबाव' वाले बयान पर रक्षा विशेषज्ञ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रक्षा विशेषज्ञ अरविंद भाटिया ने सभी राजनीतिक दलों को नसीहत भी दी है।

अरविंद भाटिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को यह जानना जरूरी है कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ भारतीय सेना गैरराजनीतिक है, प्रोफेशनल है, और अपने काम से मतलब रखती है। रेणुका चौधरी के बयान को मैं अपनी तरफ से और फौजियों की तरफ से खारिज करता हूं।

उन्होंने कहा कि आर्मी के जवानों और अधिकारियों पर कोई दबाव नहीं होता है। डिस्कशन और चर्चा के दौरान इनपुट लिए जाते हैं। बार-बार विवाद होता है और फिर एक्शन की कार्रवाई होती है। इस दौरान किसी का कोई दबाव नहीं होता है। हमें जो टास्क दिया जाता है, उसी पर हमारा पूरा फोकस होता है।

अरविंद भाटिया ने नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना बात के भारतीय सेना या सुरक्षाकर्मियों को किसी भी राजनीतिक मसले में घसीटना गलत है। मॉडर्नाइजेशन हो रहा है, ट्रेनिंग और टेक्निकल अपग्रेडेशन हो रहा है। इसमें सुधार हो रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान तीनों सेनाओं ने अपना पराक्रम दिखाया है। नौसेना ने अपनी ताकत दिखाई और भारतीय सेना ने ऐसा घेरा कि पाकिस्तान की सेना अपनी जगह से हिल ही नहीं पाई।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान अंदर और बाहर दोनों तरफ से काफी परेशानी से जूझ रहा है। वहां के संगठन जगह-जगह हमले कर रहे हैं।

1971 में पाकिस्तान के साथ जो हुआ था, उसी तरह की कार्रवाई भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की थी और जरूरत पड़ी तो फिर से इसी तरह की कार्रवाई होगी या इससे बढ़कर होगी। उन्होंने रक्षा मंत्री के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की तो अब जो कार्रवाई होगी, इसकी शुरुआत हमारी नौसेना करेगी। इससे पाकिस्तान में घबराहट है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story