राजनीति: दिग्विजय सिंह और अखिलेश प्रसाद सिंह ने पटना में की लालू यादव से मुलाकात

दिग्विजय सिंह और अखिलेश प्रसाद सिंह ने पटना में की लालू यादव से मुलाकात
बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा सोमवार को खत्म होगी। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में इंडिया गठबंधन के नेताओं का आना-जाना जारी है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अखिलेश प्रसाद सिंह पटना पहुंचे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मिले।

पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा सोमवार को खत्म होगी। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में इंडिया गठबंधन के नेताओं का आना-जाना जारी है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अखिलेश प्रसाद सिंह पटना पहुंचे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मिले।

लालू यादव से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए आना ही था, क्योंकि वह हमेशा हम सब के लिए मेहरबान रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को लोगों का समर्थन मिला और यह यात्रा बहुत ही सुंदर रही।

कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "हम एक-दूसरे से नियमित रूप से मिलते रहते हैं। लालू यादव हम लोगों के नेता भी हैं और अभिभावक भी।"

उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा में लोगों का बड़ी मात्रा में समर्थन रहा है।

वहीं दूसरी ओर राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री धोखा दे रहे हैं। उनके पास अपना कोई विजन नहीं है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर टिप्पणी की, जिसमें प्रधानमंत्री ने स्वदेशी को अपनाने पर जोर दिया था।

पवन खेड़ा ने आईएएनएस से कहा, "पहले तो आपने एमएसएमई सेक्टर को तबाह कर दिया फिर आप कहते हो कि देश में बनी हुई चीजें उपयोग करें। जब आपने देश में बनाना ही बंद कर दिया तो हम उपयोग कैसे करें?"

चुनाव आयोग को लेकर उन्होंने कहा, "वे कह रहे हैं कि हमने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन हमने उन्हें 89 लाख शिकायतें सौंपी हैं।"

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली गई, जो 1 सितंबर को पटना में खत्म हो रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Aug 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story