'कांतारा चैप्टर 1' में अपने रोल के लिए बॉडी लैंग्वेज पर किया काम, सीखी घुड़सवारी, तलवारबाजी और नृत्य रुक्मिणी वसंत

कांतारा चैप्टर 1 में अपने रोल के लिए बॉडी लैंग्वेज पर किया काम, सीखी घुड़सवारी, तलवारबाजी और नृत्य  रुक्मिणी वसंत
अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत इन दिनों 'कांतारा चैप्टर 1' में अपनी भूमिका 'राजकुमारी कंकावती' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। अपने किरदार को लेकर उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि इस तरह का ऐतिहासिक और अलग रोल निभाना उनके लिए एक नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव था।

मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत इन दिनों 'कांतारा चैप्टर 1' में अपनी भूमिका 'राजकुमारी कंकावती' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। अपने किरदार को लेकर उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि इस तरह का ऐतिहासिक और अलग रोल निभाना उनके लिए एक नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव था।

रुक्मिणी ने बताया कि इस भूमिका के लिए उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर कड़ी तैयारियां करनी पड़ीं।

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में रुक्मिणी ने कहा, ''किसी भी किरदार को सही ढंग से निभाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है उसकी बॉडी लैंग्वेज। चाहे आप आज के दौर की कॉलेज स्टूडेंट हों या फिर चौथी सदी की राजकुमारी, शरीर का हाव-भाव किरदार की पहचान बनाने में मदद करता है। इस भूमिका के लिए मैंने शूटिंग शुरू करने से पहले चार से पांच दिन तक वर्कशॉप में हिस्सा लिया, जिसमें फिल्म के लेखक भी शामिल रहे। इस वर्कशॉप में मैंने राजकुमारी के स्वभाव, उसकी चाल-ढाल और लोगों को देखने के तरीके को समझा और अपने किरदार को सही रूप में पर्दे पर उतारा।''

उन्होंने बताया कि शारीरिक तैयारी के अलावा, उन्होंने हॉर्स राइडिंग की ट्रेनिंग भी ली।

रुक्मिणी ने कहा, ''घोड़े की सवारी करना मेरे लिए एक मजेदार और खास अनुभव था। इसके साथ ही मैंने तलवारबाजी भी सीखी। इसकी ट्रेनिंग ने मुझे एक्टिव और मजबूत बॉडी लैंग्वेज अपनाने में मदद की, जो मेरे किरदार योद्धा राजकुमारी के लिए जरूरी था।''

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर सीन और स्क्रिप्ट की लाइनों को महसूस करना बहुत जरूरी होता है ताकि किरदार की परिस्थितियों को दर्शकों तक सही तरीके से पहुंचाया जा सके। इसके अलावा, इस भूमिका में पारंपरिक नृत्य की भी भूमिका थी, जिसे उन्होंने बड़ी मेहनत से सीखा।

उन्होंने कहा कि हॉर्स राइडिंग, तलवारबाजी, पारंपरिक नृत्य और बॉडी लैंग्वेज ऐसी चीजें हैं जिनका एक अभिनेता हमेशा इंतजार करता है। ये सब उनकी कला को और निखारने में मदद करते हैं।

रुक्मिणी ने इस मौके के लिए खुद को बहुत खुशकिस्मत और आभारी महसूस किया।

बता दें कि 'कांतारा चैप्टर 1' 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है। इस फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story