दिल्ली सीएम पर हमले का मामला आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट तलब, 1 नवंबर को अगली सुनवाई
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में तीस हजारी कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने तिहाड़ जेल के प्रशासन से आरोपी राजेश भाई खीमजी की मेडिकल रिपोर्ट तलब की है।
दरअसल, आरोपी राजेश भाई ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि उसे आंखों की रोशनी से जुड़ी परेशानी और लगातार सिरदर्द की समस्या हो रही है, इसलिए उसका उचित मेडिकल उपचार कराया जाए। इस पर कोर्ट ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि आरोपी की सेहत से जुड़ी रिपोर्ट अगली सुनवाई में प्रस्तुत की जाए।
इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों आरोपियों, राजेश भाई खीमजी और सैयद तसहीन रजा को चार्जशीट की कॉपी भी उपलब्ध कराई है। कोर्ट ने यह मामला दस्तावेजों की जांच के लिए सूचीबद्ध किया है।
आपको बताते चलें, दिल्ली पुलिस इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। आरोपियों पर दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हमला करने का आरोप है। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 1 नवंबर तय की है।
20 अगस्त को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस स्थित आवास में 'जन सुनवाई' के दौरान हमला किया गया था। मुख्य हमलावर की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक राजेश भाई खीमजी भाई सकारिया के रूप में हुई थी। घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश भाई खीमजी भाई सकारिया के करीबी सहयोगी तहसीन सैयद को भी गिरफ्तार कर लिया था।
दिल्ली पुलिस ने 41 वर्षीय राजेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें उस पर धारा 109 (हत्या का प्रयास), धारा 132 (लोक सेवक के काम में बाधा डालना) और धारा 221 (सरकारी कर्तव्यों में बाधा डालना) के तहत आरोप लगाए गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2025 5:19 PM IST












