अंतरराष्ट्रीय: चीन ने सफलतापूर्वक सुपरव्यू 1-03,04 उपग्रह लॉन्च किए

बीजिंग, 27 फरवरी (आईएएनएस)। चीन ने गुरुवार को 15 बजकर 8 मिनट पर उत्तर पश्चिम में स्थित छ्यो छुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लॉन्ग मार्च-2 डी वाहक रॉकेट से सफलता से सुपरव्यू 1-03,04 उपग्रह लॉन्च किया। दोनों उपग्रह सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में पहुंचाए गए और प्रक्षेपण कार्य पूरी तरह सफल रहा।
यह लॉन्ग मार्च श्रृंखलात्मक वाहक रॉकेट की 561वीं उड़ान है।
बताया गया है कि सुपरव्यू उपग्रह मुख्य तौर पर प्राकृतिक संसाधन, शहरी सुरक्षा, आपात प्रबंधन और समुद्री मामले आदि कई क्षेत्रों में सेवा प्रदान कर सकते हैं, जो प्रचुर डेटा उत्पाद और भिन्न-भिन्न एप्लीकेशन सेवा प्रदान करते हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Feb 2025 5:26 PM IST