राजनीति: हरियाणा के मंत्री कंवरपाल गुर्जर का दावा, 1 लाख 40 हजार लोगों को दी नौकरी
यमुनानगर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके चलते सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। इसी कड़ी में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चुनावी चर्चा की।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 'हरियाणा एक और हरियाणवी एक' पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसको अमल में लेकर आए। हरियाणा में पहले नौकरी लेने की धारणा थी, पैसे से, सिफारिश से। लेकिन भाजपा ने पिछले 10 साल में इस धारणा को खत्म कर दिया है। मनोहर लाल ने कांग्रेस के कार्यकाल में जो भर्तियां हुई, उनके किसी भी कर्मचारियों को हटाने का काम नहीं किया। उन्हें कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा और रोजगार दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने रोजगार देने का काम किया है। कांग्रेस का प्रयास रहा कि भर्ती को रोका जाए, लेकिन हमने 1 लाख 40 हजार से ज्यादा भर्तियां की हैं। अगर आचार संहिता एक महीने बाद लगती तो यह भर्ती 1 लाख 60 हजार तक पहुंच जाती।
वहीं कांग्रेस अपने कार्यकाल में सिर्फ 88 हजार भर्तियां ही कर सकी थी। उनमें से कुछ भर्तियां ऐसी भी रहीं जिन्हें रद्द कर दिया गया, क्योंकि उसमें अनियमितताएं बरती गई। ठीक तरीके से भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई थी, उसमें पक्षपात किया गया था, इसलिए कई भर्तियों को निरस्त कर दिया गया। कांग्रेस ने बहुत सारे युवाओं को बेरोजगार कर दिया था।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और हम तैयारियों में लग गए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ चुनाव की रणनीति बनाई जा रही है। सभी कार्यकर्ता मेहनत से काम कर रहे हैं। चुनाव के मद्देनजर हमारी तैयारी बहुत अच्छी है। ऐसा नहीं है कि पार्टी सिर्फ चुनाव के समय ही संगठन को मजबूत करती है। भाजपा साल के 345 दिन संगठन को मजबूत करने में लगी रहती है। हम हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
बता दें कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 1 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Aug 2024 5:27 PM IST