गुरुग्राम में पत्नी की हत्या के बाद पति ने गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन से कूदकर दी जान (लीड-1)

गुरुग्राम में पत्नी की हत्या के बाद पति ने गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन से कूदकर दी जान (लीड-1)
गाजियाबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गाजियाबाद जाकर मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदकर जान दे दी। पत्नी की हत्या का खुलासा भी कई घंटों बाद हुआ।

गाजियाबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गाजियाबाद जाकर मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदकर जान दे दी। पत्नी की हत्या का खुलासा भी कई घंटों बाद हुआ।

पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी कि डेढ़ साल का बच्चा कई घंटों से लगातार रो रहा है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में घुसकर पत्नी के शव को देखा और पास में बच्चे को रोता पाया। पत्नी के शव पर ब्लेड से कई बार किए गए थे।

पुलिस ने पत्नी की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। यह घटना गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 के एस ब्लॉक के मकान नंबर 31/15 में हुई। मरने वाली पत्नी लक्ष्मी रावत (23) है। उसके पति की पहचान गौरव शर्मा के तौर पर हुई है।

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि एक बच्चा घर के अंदर लगातार रो रहा है। जिसके बाद वह मौके पर आए। यहां आकर देखा तो महिला की लाश पड़ी हुई थी। उसके बगल में ही डेढ़ साल का बच्चा रो रहा था। तब तक किसी को भनक भी नहीं थी कि अंदर महिला मरी हुई है। पुलिस ने तुरंत डॉक्टरों की टीम बुलाई। उन्होंने जांच की तो पता चला कि महिला की कई घंटे पहले मौत हो चुकी है।

पुलिस ने पति पर हत्या का शक जाहिर करते हुए जांच शुरू कर दी। इसी बीच सूचना मिली कि गौरव शर्मा की लाश गाजियाबाद में बरामद हुई है। रविवार रात को पत्नी की हत्या के बाद सोमवार सुबह उसने गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है। मृतक के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। जिससे दोनों के बीच के संबंधों की जानकारी जुटाई जा सके।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jan 2024 8:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story