राष्ट्रीय: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 10 की मौत, तीन घायल

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास कुंडयिरुप्पु में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को हुए विस्फोट में 10 श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

चेन्नई, 17 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास कुंडयिरुप्पु में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को हुए विस्फोट में 10 श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए तीन-तीन लाख रुपये और घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की राहत की घोषणा की है।

विनर फायरवर्क्स यूनिट में हुए विस्फोट में परिसर में मौजूद पांच इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गये।

पुलिस ने कहा कि नौ लोग अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे जबकि एक को शिवकाशी सरकारी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

मृतकों की पहचान एस. रमेश (28), ए. करुप्पासामी (23), रामबिका (30), एम. मुथु (28), के. अबेराज (62), टी. मुरुगाजोथी (48), वी. संथारूबी (43), एम. गुरुसामी (52), मुनियासामी (44) और आर. जेया (34) के रूप में की गई है।

झुलसे हुए तीन श्रमिकों - जिन्हें विरुधुनगर और शिवकाशी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया - की पहचान एस. शिवकुमार (29), एम. मुथुकुमार (30) और एस रेंगम्मल (55) के रूप में की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर है।

वेम्बाकोट्टई और शिवकाशी से बचाव और अग्निशमन सेवा कर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Feb 2024 10:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story