राष्ट्रीय: देश में 10 वर्षों में हुआ सकारात्मक परिवर्तन अरुण साव
रायपुर, 3 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त प्रकोष्ठों का संयुक्त सम्मेलन रविवार को पार्टी कार्यालय के सभागार में हुआ। इस सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार है और इन 10 वर्षों में देश में बहुत क्रांतिकारी, ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ सार्थक व सकारात्मक परिवर्तन आया है।
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के नारे को जनता ने स्वीकार किया और आज जब लोकसभा का चुनाव हो रहा है, तब पूरा देश एक ही नारा लगा रहा है- फिर एक बार, मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार।
साव ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में ‘अऊ नइ सहिबो, बदल के रहिबो’ का नारा जनता ने स्वीकार किया, उसी तरह अबकी बार 400 पार का नारा जनता स्वीकार कर रही है।
बैठक शुरू होने से पहले उपमुख्यमंत्री ने भाजपा के इतिहास पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया है कि कैसे दो सांसदों वाली भाजपा अपनी विचारधारा और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता के चलते आज विश्व की सबसे बड़ी सदस्यता वाली राजनीतिक पार्टी बन चुकी है।
उपमुख्यमंत्री साव ने कहा, "पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार है और पिछले 10 वर्षों में देश में बहुत क्रांतिकारी, ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ सार्थक व सकारात्मक परिवर्तन आया है। 2014 से पहले देश में घोटाले, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद की स्थिति थी। देश के लोगों में घोर निराशा थी। देश की जनता कहती थी कि इस देश का कुछ नहीं होने वाला। यहां घोटाले और भ्रष्टाचार रुक नहीं सकते। देश में आतंकवाद की घटनाएं बंद नहीं हो सकतीं। कहीं भी किसी भी शहर में बम विस्फोट की घटना हो जाती है। भारत देश, जिसका इतिहास वैभवशाली एवं गौरवशाली रहा, सत्ता के लुटेरों ने पूरी दुनिया में उस देश का मान, सम्मान, गौरव सब कुछ धूमिल करके रखा था, लेकिन पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कई जनकल्याणकारी काम किए हैं। जो बात आम जनता की सोच में नहीं आई वह काम प्रधानमंत्री मोदी ने करके दिखाया है।"
भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा, "भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। हमारा नारा है- अबकी बार 400 पार और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कमल खिलाना है। भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रकोष्ठों को जो कार्य दिए गए हैं, उन कार्यों को लेकर जनता तक जाएंगे और लाभार्थियों से सीधा संपर्क करेंगे। इस दौरान लाभार्थियों को एक पत्र के रूप में मोदी का संदेश देना है। लाभार्थियों के साथ फोटो लेकर उसे नमो एप पर अपलोड करना है और यह पूरी प्रक्रिया सभी प्रकोष्ठों के सदस्यों की होगी।"
--आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2024 11:48 AM IST