अपराध: मुरादाबाद में दो पक्षों में विवाद, फायरिंग और पथराव, 10 नामजद

मुरादाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना कटघर स्थित इनायतपुर में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग की घटना हुई है। यह घटना रविवार देर शाम की है, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
एसपी सिटी मुरादाबाद कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना कटघर में एक गांव सिरसा इनायतपुर में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हुई। सूचना मिलते ही तत्काल हमारी फोर्स वहां पहुंची। जैसे ही फोर्स वहां पहुंची, लोग भाग गए। जानकारी करने पर पता चला कि दो पक्ष हैं। वहां एक पक्ष का नेता अफसर है, जबकि दूसरे का चांद है। चांद और अफसर किसी पुराने विवाद में आपस में भिड़ गए। रविवार को किसी मुकदमे के फैसले को लेकर विवाद हुआ था। दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से मुकदमा पंजीकृत हुआ है। 10 लोग नामजद हैं। कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं। विवेचना की जा रही है। जितने लोग इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
पुलिस के मुताबिक, कटघर थाना क्षेत्र में सिरसा इनायतपुर गांव के रहने वाले चांद बाबू और अफसर अली में पुराने किसी मुकदमे को लेकर रंजिश चल रही है। दोनों के घर आमने-सामने हैं। पुराने मुकदमे में फैसला करने को लेकर एक पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़े। दोनों तरफ के घरों की छतों से पथराव शुरू हो गया। इस दौरान चांद बाबू के पक्ष से अफसर अली के घर पर पथराव के साथ तमंचे से फायरिंग की गई।
इस घटना का सामने के मकान से पूरा वीडियो बना लिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुंची और गांव के लोगों से पूछताछ की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jan 2025 7:11 PM IST