अपराध: लखनऊ में सीबीआई की कार्रवाई, 10 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टर गिरफ्तार

लखनऊ, 26 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यूपी की राजधानी लखनऊ में नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया है। दोनों इंस्पेक्टरों की गिरफ्तारी 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में की गई है।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), लखनऊ के दो इंस्पेक्टरों और एक निजी नर्सिंग होम के मालिक को 10 लाख रुपए की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने 26 अगस्त को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर लखनऊ स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के दो आरोपी निरीक्षकों, एक प्राइवेट नर्सिंग होम के मालिक सहित तीन निजी व्यक्तियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आरोप है कि सीबीएन, लखनऊ के दो इंस्पेक्टरों और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने लखनऊ के एक निजी नर्सिंग होम के मालिक को प्रतिबंधित दवा की खरीद के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगी थी, ताकि प्रतिबंधित दवा की आपूर्ति का मामला बनाया जा सके।
जांच के दौरान, निजी नर्सिंग होम के मालिक द्वारा सीबीएन के आरोपी अधिकारियों को दी गई 10 लाख रुपए की रिश्वत बरामद की गई।
दोनों आरोपी इंस्पेक्टरों और रिश्वत देने वाले नर्सिंग होम मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
इससे पहले, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों में रिश्वतखोरी मामले में कार्रवाई की थी।
सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले ड्रग्स एंड फूड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के राजौरी जिले में तैनात सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा, सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया था। सीबीआई को हेड कांस्टेबल के रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी। इसी क्रम में सीबीआई ने आरोपी पुलिसकर्मी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2025 9:54 PM IST