चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा, 10 मिनट के लिए हाउस स्थगित

चंडीगढ़, 30 सितंबर (आईएएनएस)। चंडीगढ़ नगर निगम की मंगलवार को बैठक में जोरदार हंगामा देखने को मिला। पार्षदों के बीच मतभेद इतना बढ़ गए कि हाउस में मार्शल बुलाने पड़े और अंततः बैठक को 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।
बैठक की शुरुआत में ही विपक्षी पार्षदों ने पिछले हाउस के मिनट्स की कॉपी फाड़ दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। खासकर पार्षद प्रेमलता, डिप्टी मेयर तरूणा मेहता और जसवीर सिंह बंटी ने मिलकर मिनट्स की कॉपी को फाड़ कर मेयर हरप्रीत कौर बबला की सीट पर फेंक दिया। यह देखकर मेयर ने तुरंत हाउस से इन पार्षदों को बाहर निकलने का आदेश दिया।
हालांकि, पार्षद हाउस में ही हंगामा कर रहे थे और आदेश मानने से इनकार कर दिया। इस कारण मार्शल को बुलाना पड़ा। विपक्ष के एकजुट होने और हंगामा बढ़ने की वजह से अंत में मेयर ने हाउस की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
पार्टी के तौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद इस हंगामे में एक साथ नजर आए और उन्होंने मिलकर सरकार की नीतियों और पिछले निर्णयों के खिलाफ विरोध जताया। विपक्ष का कहना था कि पिछली बैठक में लिए गए फैसले सही नहीं थे, इसलिए वे मिनट्स की कॉपी फाड़ रहे हैं।
इसके बाद जब भाजपा के पार्षद बैठक से बाहर चले गए, तो विपक्ष ने अपनी बैठक शुरू कर दी। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी ने मेयर की भूमिका निभाते हुए कहा कि यदि वे मेयर बने तो हर पार्षद को बोलने का मौका मिलेगा और सभी के एजेंडों पर काम किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 3:05 PM IST