उत्तरकाशी में 10 दिन बाद मिला राजीव प्रताप का शव, एसपी ने बताई मौत की वजह

उत्तरकाशी में 10 दिन बाद मिला राजीव प्रताप का शव, एसपी ने बताई मौत की वजह
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले 10 दिनों से लापता राजीव प्रताप का शव 28 सितंबर को जोशियाड़ा बैराज की झील में मिला। उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल ने मौत की वजह बताई।

उत्तरकाशी, 30 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले 10 दिनों से लापता राजीव प्रताप का शव 28 सितंबर को जोशियाड़ा बैराज की झील में मिला। उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल ने मौत की वजह बताई।

उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने कहा कि राजीव प्रताप के परिजनों ने 19 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी तो पता चला कि 18 सितंबर की रात को राजीव प्रताप दोस्तों के साथ थे। वे दोस्त की गाड़ी में गंगोरी की ओर गए थे। हमें रात 11.39 बजे जो फुटेज मिली, उसमें वह अकेले गाड़ी चलाते दिख हुए दिखाई दिए। अगले दिन हमें दुर्घटना स्थल पर उनकी कार मिली और 28 सितंबर को उनका शव मिला।

कोतवाली उत्तरकाशी में 19 सितंबर को राजीव प्रताप (36) की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। वे देहरादून के दीपनगर अजबपुर कलां के रहने वाले थे। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा राजीव प्रताप की सकुशल बरामदगी के लिए तलाश अभियान चलाया। उत्तरकाशी शहर में लगे अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया तो राजीव प्रताप 18 सितंबर को रात 11.20 बजे बस अड्डा उत्तरकाशी व 11:38 बजे गंगोरी पुल क्रास करते दिखाई दिए।

उत्तरकाशी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो राजीव प्रताप रात 10.24 बजे बस स्टेशन उत्तरकाशी होटल चौहान में अपने दोस्त के साथ था। वह रात 11.22 बजे उजेली की तरफ दोस्त की अल्टो गाड़ी चलाते दिखा और अकेले ही कार ड्राइव कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात 11.39 बजे उनकी गाड़ी गंगोरी पुल क्रॉस की और गंगोरी से आगे लगे पेट्रोल पंप के कैमरे देखने पर अल्टो मनेरी की तरफ जाते नहीं दिखाई दी।

गंगोरी के निकट स्यूणा गांव के पास भागीरथी नदी में 19 सितंबर को एक कार दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में पायी गई। वाहन गंगोरी व गरमपानी के बीच गंगोत्री हाईवे से करीब 50-55 मीटर नीचे भागीरथी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। दुर्घटना स्थल के पास से पहाड़ी पर कार मालिक का बैग और गाड़ी के टूटे शीशे मिले हैं। वाहन नदी में बहकर दुर्घटनाग्रस्त स्थल से करीब 300 मीटर आगे मिला है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को चेक किया तो यह वही गाड़ी थी जिसे राजीव चला रहा था।

गाड़ी में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने 20 सितंबर को आल्टो कार को बीच नदी से बाहर निकलवाया और परिजनों की मौजूदगी में चेक किया तो गुमशुदा की एक चप्पल कार में मिली। कार में चाभी लगी हुई थी, जो ऑन कंडीशन में थी। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी।

इसी क्रम में उत्तरकाशी के जोशियाडा बैराज में 28 सितंबर को पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व अन्य रेस्क्यू टीम को एक शव मिला। परिजनों ने शव की शिनाख्त गुमशुदा राजीव प्रताप के रूप में की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि राजीव की डेड बॉडी पर मारपीट संबंधी कोई निशान नहीं पाए गए हैं। उसके शरीर के चेस्ट एब्डोमेन हिस्से में कुछ आंतरिक चोटें हैं, जो दुर्घटना के समय आना संभव है, जिससे मृत्यु होना संभव बताया गया है।

अभी तक की जानकारी में 18 सितंबर की रात्रि में राजीव अपने दोस्त के साथ उत्तरकाशी बस अड्डे, चौहान होटल आया। खाना खाने के बाद राजीव अपने दोस्त की अल्टो कार (यूके 10डीएक्स 4391) लेकर उत्तरकाशी से गंगोरी की ओर निकल गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो अगले दिन 19 सितंबर को उसके दोस्त द्वारा उक्त संबंध में डायल 112 व राजीव के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर राजीव की गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कर गहन तलाश शुरू की गई। मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। जो भी तथ्य सामने निकलकर आते हैं, उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Sept 2025 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story