सीएम रेखा गुप्ता पर हमले का मामला सेशन कोर्ट को ट्रांसफर, 10 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

सीएम रेखा गुप्ता पर हमले का मामला सेशन कोर्ट को ट्रांसफर, 10 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में अब आगे की सुनवाई सेशन कोर्ट में होगी। शनिवार को आरोपी राजेश भाई खीमजी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है।

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में अब आगे की सुनवाई सेशन कोर्ट में होगी। शनिवार को आरोपी राजेश भाई खीमजी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है।

अदालत ने निर्देश दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की सुनवाई सेशन कोर्ट में की जाए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में होगी।

दरअसल, यह मामला 20 अगस्त का है, जब सीएम रेखा गुप्ता अपने आधिकारिक निवास पर जनसुनवाई कर रही थीं। इसी दौरान गुजरात निवासी राजेश खीमजी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया। हमले की घटना के बाद सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई। प्रारंभिक पूछताछ में राजेश खीमजी ने बताया था कि वह आवारा कुत्तों के मुद्दे को लेकर नाराज था और इसी वजह से उसने हमला किया।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस हमले में राजेश खीमजी का साथी सैयद तसहीन रजा शामिल था। पुलिस के मुताबिक, सैयद ने हमले की साजिश में राजेश की मदद की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सभी जरूरी सबूत जुटा लिए हैं और मामले की पूरी जांच लगभग पूरी कर ली गई है। अब आगे की कानूनी प्रक्रिया सेशन कोर्ट में पूरी की जाएगी, जहां दोनों आरोपियों को पेश किया जाएगा।

मजिस्ट्रेट कोर्ट ने चार्जशीट को सेशन कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश देते हुए मामले की गंभीरता को ध्यान में रखा। चार्जशीट में आरोपियों पर हमला करने, सुरक्षा बलों के सामने कार्रवाई में बाधा डालने और साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को निर्धारित की गई है, जब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत आगे की कार्रवाई तय करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story