नोएडा नाले से मिले महिला के शव की पहचान के लिए पोस्टर जारी, पुलिस की 10 टीमें कर रही हैं जांच
नोएडा, 10 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-105 क्षेत्र में 6 नवंबर को नाले में मिले एक महिला के सिर और कलाई कटे शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। नोएडा पुलिस ने उसके पैर में पहने बिछुए की फोटो का एक पोस्टर जारी कर अपील की है कि अगर किसी को जानकारी मिले तो वो इस महिला के बारे में पुलिस को खबर करे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 6 नवंबर को पुलिस को तब मिली, जब ग्राम सोरखा निवासी राफाईक देवेंद्र पुत्र संतराम ने थाना सेक्टर-39 की चौकी रोहिल व शील के पास 82 कट पर पुलिस को सूचना दी कि नाले में किसी महिला का शव तैर रहा है।
सूचना के बाद थाना सेक्टर-39 पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। पहली ही नजर में स्पष्ट हो गया कि यह आम मौत का मामला नहीं है, बल्कि हत्या की एक बेहद क्रूर वारदात है। महिला की गर्दन और दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे। पुलिस को घटनास्थल के आसपास खोजबीन के बावजूद गायब अंग नहीं मिले।
पुलिस के मुताबिक मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है, लम्बाई करीब 5 फीट 1 इंच है। उसके पैरों में बिछुए पाए गए, जिससे अंदेशा है कि वह हिन्दू समुदाय की हो सकती है। शव पर कोई कपड़ा नहीं मिला है, जिससे पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव नग्न अवस्था में फेंका गया या फिर यह किसी अन्य तरह की आपराधिक साजिश का हिस्सा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है। क्षेत्र के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के थानों में दर्ज लापता महिलाओं की रिपोर्ट से भी मिलान किया जा रहा है।
नोएडा पुलिस ने पोस्टर जारी करते हुए आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस महिला की पहचान के संबंध में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत थाना सेक्टर-39 पुलिस से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए हर संभव कार्रवाई की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 11:24 AM IST












