10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार सांसद शांभवी चौधरी
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर आए रुझानों में एनडीए को मिले बहुमत से लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने खुशी जाहिर की।
शांभवी चौधरी ने कहा कि हमें पहले दिन से इस तरह के जनादेश की उम्मीद थी, जनता ने हमें विकास करने के लिए फिर से आशीर्वाद दिया है, हम बिहार की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 10वीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। आईएएनएस से बातचीत में लोजपा (रामविलास) सांसद ने कहा कि हमने शुरू से ही कहा है कि बिहार में विकास की राजनीति, बदलाव की राजनीति से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है। बिहार की जनता इसे पहचानती है और समझती है कि महागठबंधन की विचारधारा विकास से कोसों दूर है, बल्कि जंगलराज, अराजकता और जाति-धर्म पर आधारित राजनीति में निहित है। बिहार के मतदाताओं ने महागठबंधन को बहुत पहले ही नकार दिया था, फिर भी इसके नेता अब भी पुराने ढर्रे पर ही अड़े हुए हैं।
विधानसभा चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा कि जमीन पर हम लोगों ने पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की लोकप्रियता देखी है। लोकसभा चुनाव के बाद हम लोगों ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के बीच में एनडीए के नेता सेवा करते रहे हैं। जबकि, महागठबंधन के लोग चुनाव के वक्त जागते हैं। विकास के लिए जनता ने जनादेश दिया है, जाति धर्म को पीछे छोड़ विकास को बिहार की जनता ने चुना है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमने पहले कहा था कि अगर आप पहले चरण के चुनाव से पहले हमारे बयानों को देखें, तो हमें दो-तिहाई से ज़्यादा बहुमत मिलने की उम्मीद थी। अगर हम 170 सीटें पार कर गए, तो हमें जो जनादेश मिला है, वह बिल्कुल उसी उम्मीद के अनुरूप है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 2:58 PM IST











