ग्रेटर नोएडा दादरी बाईपास पर घने कोहरे की वजह से आपस में टकराए 10 वाहन

ग्रेटर नोएडा दादरी बाईपास पर घने कोहरे की वजह से आपस में टकराए 10 वाहन
ग्रेटर नोएडा, 16 जनवरी (आईएएनएस)। घने कोहरे के कारण लगातार एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास पर भी मंलगवार सुबह घने कोहरे के कारण एक के बाद एक 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

ग्रेटर नोएडा, 16 जनवरी (आईएएनएस)। घने कोहरे के कारण लगातार एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास पर भी मंलगवार सुबह घने कोहरे के कारण एक के बाद एक 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घायलों को गाड़ियों से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास पर सुबह लगभग 8.45 बजे अंडरपास से उतरते ही गाड़ी आईसर कैंटर ने लेफ्ट टर्न ली जिसके पीछे एक ट्रक टकराया और उसके पीछे आईसर कैंटर रूक गया।

इस प्रकार घना कोहरा होने के कारण करीब 10 वाहन आपस में टकरा गये। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। चार व्यक्ति घायल हुए।

प्राथमिक उपचार के उपरान्त तीन को छुट्टी दे दी गई है। एक का इलाज अभी भी चल रहा है।

सभी गाड़ियों को साइड कर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया जा चुका है। वाहनों को घटना स्थल से पुलिस बल द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाया गया।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jan 2024 1:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story