अवनी टॉप-10 में बरकरार, वरुण ने फाइनल कट में जगह बनाई
नई दिल्ली, 17 जनवरी(आईएएनएस) भारतीय गोल्फ सनसनी अवनी प्रशांत मेलबर्न में चल रहे प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियाई एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड के बाद शीर्ष-10 में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रही।
मेलबोर्न के यारा यारा गोल्फ क्लब में दूसरे दिन के खेल में अवनी का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं रहा और दो-ओवर 75 के स्कोर के साथ वह संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर पिछड़ गईं जबकि एक अन्य भारतीय महिला खिलाड़ी हीना कांग सात-ओवर 80 के निराशाजनक स्कोर के बाद कट से चूक गईं।
भारतीय लड़कों में, वरुण मुथप्पा कीज़बोरो कोर्स में कुल मिलाकर पांच-ओवर 147 के स्कोर के साथ कट में जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। उन्होंने दूसरे दिन एक-ओवर 73 का स्कोर किया ।
क्वीन सिरिकिट कप चैंपियन अवनी का दूसरे दिन का खेल उतार चढ़ाव भरा रहा। कुछ पार के बाद, उन्होंने तीसरे होल पर बर्डी लगाई। इसके बाद 12वें होल पर बोगी में फंसने से पहले उन्होंने कुछ पार बनाए। लेडीज़ यूरोपियन टूर (एलईटी) एक्सेस सीरीज़ विजेता अवनी को 15वें होल पर फिर एक बोगी का सामना करना पड़ा, लेकिन अगले होल पर बर्डी के साथ उन्होंने इसकी भरपाई कर ली।
अवनी संयुक्त लीडर ऑस्ट्रेलिया की अमेलिया हैरिस और जापान की आइना फुजीमोटो से अभी पांच स्ट्रोक पीछे हैं। जहां अमेलिया ने कीसबोरो गोल्फ क्लब में तीन बर्डी और दो बोगी की मदद से एक अंडर 72 का स्कोर बनाया, वहीं आइना ने यारा यारा क्लब में ईगल नौवें और तीन बर्डी के साथ कुल चार अंडर 142 का स्कोर बनाया।
भारतीय लड़कों में वरुण ने पहले होल पर शानदार ईगल और चौथे और पांचवें होल पर लगातार बर्डी के साथ शुरुआत की। हालांकि, 15वें होल पर एक बोगी और छठे तथा 16वें होल पर डबल बोगी ने उन्हें पीछे धकेल दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टॉप-10 में रहे संदीप यादव (सात-ओवर 149) और रोहित नरवाल (11-ओवर 153) कट से चूक गए।
--आईएएनएस
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jan 2024 4:18 PM IST