राष्ट्रीय: बीजेपी का व्हिप, 10 फरवरी को संसद में मौजूद रहें पार्टी के सभी सांसद
नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा ने अपने सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है। राज्यसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राज्यसभा के पार्टी सांसदों को 10 फरवरी को राज्यसभा में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। वहीं, भाजपा ने लोकसभा सांसदों को भी व्हिप जारी कर 10 फरवरी को दिनभर सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
भाजपा के राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किए गए व्हिप में कहा गया है कि बीजेपी के सभी राज्यसभा सांसदों को सूचना दी जाती है कि अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा एवं पारित करने के लिए शनिवार को सदन में लाए जाएंगे। इसलिए, बीजेपी ने अपने सभी राज्यसभा सदस्यों से कहा है कि वे 10 फरवरी 2024 को सारे दिन पूरे समय सदन में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में अर्थव्यवस्था पर एक 'श्वेत पत्र' पेश किया। इसमें बताया गया कि 2004 से 2014 के बीच के यूपीए सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था बदतर थी।
वित्त मंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था की 2004 से 2014 की तुलना 2014 से 2024 करते हुए कहा कि जी20 सम्मेलन से भारत का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच शासन में रही कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में कोयला घोटाले से देश को नुकसान हुआ। रिपोर्ट में बताया गया है कि गुटखा बनाने वाली कंपनियों के मालिकों तक को कोयला ब्लॉक के लाइसेंस दिए गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Feb 2024 5:31 PM IST